एक हमने कही नहीं, दुसरी तुमने सुनी नहीं।
-
अगर कभी अर्जुन सा असंमजस आएगा
तो कृष्ण स्वयं हमारे अंदर बस जाएंगे।-
बेवजह ही आप किसी को अपना क्षत्रु मान लेते हैं हो सकता है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके आने वाले अच्छे भविष्य की कामना रखते हुए वर्तमान में कुछ कठोर निर्णय लेने का फैसला किया हो अर्थात् वर्तमान स्थिति कठोर तपस्या है परन्तु भविष्य उज्जवल है।
-
मनुष्य की राय सामने खड़े व्यक्ति के प्रति हर क्षण बदलती रहती है, अगर व्यक्ति किसी क्षण असफल है तो मनुष्य की राय उस व्यक्ति के प्रति नकारात्मक रहेगी परन्तु यदि वह व्यक्ति कुछ क्षणों बाद सफलता कि और अग्रसर होने लग जाता है तो उस क्षण मनुष्य की राय भी परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन का रूप धारण कर लेती है अर्थात् एक ही व्यक्ति के प्रति हर क्षण राय बदलती रहती है।
"कर्म करते रहो"
राधे कृष्णा-
गुरु पूर्णिमा
हे माधव मेरे हर पथ का पथ प्रदर्शक आप ही हो, मेरे जीवन की हर कठिन घड़ी में आप ही मेरे साथ खड़े हो, आप ही मेरे जीवन का आधार है प्रभु। आपकी कृपा बनाए रखे गोविंद 🙏
राधे-राधे-
माफीनामा
बिते समय में अगर मैंने आपका दिल दुखाया हो, तो आप सभी मुझे क्षमा कर दिजीएगा। बीते हुए पल कभी लोट कर नहीं आते अर्थात जो बुरे पल हैं उन्हें भूल कर अच्छे समय का स्मरण करे।
नया साल आप सभी के जीवन मे ढेरों खुशियाँ लेकर आये। यही प्रार्थना है गोविन्द से।
राधे-कृष्णा-