Gurjar Swati  
36 Followers · 18 Following

Joined 16 July 2018


Joined 16 July 2018
19 OCT 2020 AT 15:22

एक हमने कही नहीं, दुसरी तुमने सुनी नहीं।

-


25 JUN 2020 AT 22:50

अगर कभी अर्जुन सा असंमजस आएगा
तो कृष्ण स्वयं हमारे अंदर बस जाएंगे।

-


25 JUN 2020 AT 22:37

रूला रूला कर हर मुस्कराहट का हिसाब लेगा।

-


7 MAY 2020 AT 19:32

बेवजह ही आप किसी को अपना क्षत्रु मान लेते हैं हो सकता है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके आने वाले अच्छे भविष्य की कामना रखते हुए वर्तमान में कुछ कठोर निर्णय लेने का फैसला किया हो अर्थात् वर्तमान स्थिति कठोर तपस्या है परन्तु भविष्य उज्जवल है।

-


5 MAY 2020 AT 9:33

मनुष्य की राय सामने खड़े व्यक्ति के प्रति हर क्षण बदलती रहती है, अगर व्यक्ति किसी क्षण असफल है तो मनुष्य की राय उस व्यक्ति के प्रति नकारात्मक रहेगी परन्तु यदि वह व्यक्ति कुछ क्षणों बाद सफलता कि और अग्रसर होने लग जाता है तो उस क्षण मनुष्य की राय भी परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन का रूप धारण कर लेती है अर्थात् एक ही व्यक्ति के प्रति हर क्षण राय बदलती रहती है।
"कर्म करते रहो"
राधे कृष्णा

-


23 JAN 2020 AT 20:41

तेरा साथ...

-


22 JAN 2020 AT 13:14

चले जाओ....

-


16 JUL 2019 AT 12:03

गुरु पूर्णिमा

हे माधव मेरे हर पथ का पथ प्रदर्शक आप ही हो, मेरे जीवन की हर कठिन घड़ी में आप ही मेरे साथ खड़े हो, आप ही मेरे जीवन का आधार है प्रभु। आपकी कृपा बनाए रखे गोविंद 🙏
राधे-राधे

-


7 MAY 2019 AT 17:26

My silence is not my weakness

-


31 DEC 2018 AT 22:43


माफीनामा
बिते समय में अगर मैंने आपका दिल दुखाया हो, तो आप सभी मुझे क्षमा कर दिजीएगा। बीते हुए पल कभी लोट कर नहीं आते अर्थात जो बुरे पल हैं उन्हें भूल कर अच्छे समय का स्मरण करे।
नया साल आप सभी के जीवन मे ढेरों खुशियाँ लेकर आये। यही प्रार्थना है गोविन्द से।
राधे-कृष्णा

-


Fetching Gurjar Swati Quotes