Guri   (Guri)
8 Followers 0 Following

read more
Joined 4 August 2018


read more
Joined 4 August 2018
22 MAY 2022 AT 18:36

जब भी शहर में ढलती शाम को देखता हूं
दिल में एक टीस उठती है कि
जा रहा है हर कोई अपने अपने घर
लेकिन मेरा गांव बहुत दूर है ।

-


15 FEB 2022 AT 17:15

Some Birds

Some birds aren't meant to be caged
caged in this facade, glorified by us as Society
caged in ways, they couldn't imagine
caged by so such scums, they couldn't get out of
caged by their thoughts, which they couldn't control
caged by their narrow minded responses, which they couldn't change
caged by their lack of focus, which they couldn't focus
caged by constant pressure from others, which they couldn't bear
or In simple words, our society

Some people are some birds
I know some birds
I am some birds.

— % &

-


10 AUG 2021 AT 1:51


लोग

बेवजह रिश्ते जताते हैं लोग,
अपना खुद को बताते हैं लोग,
भीड़ में अकेलापन छुपाते हैं लोग,
जब तुम्हे लगता नही कुछ भी अच्छा,
तो झूठा दुख दिखाते हैं लोग,

जीते जी तो गरम पानी दिया नही
मरने पर हड्डियों को गंगा में नहलाते हैं लोग,
कुछ इस तरह दूसरों को बहलाते हैं लोग,
जबरदस्ती अपनापन मनवाते हैं लोग,
जब तुम्हे कुछ भी समझ नही आ रहा होता है,
तुमसे कुछ भी कहलाते हैं लोग

दोगलापन हर मोड़ पे दिखाते हैं लोग,
खुद को अव्वल
और दूसरे को तुच्छ
जाने क्यूं दिखाते हैं लोग,
जाने अनजाने बहुत कुछ सिखाते हैं लोग ।


बेवकूफ दूसरों को बनाते हैं लोग,
पर कभी कभी साथ भी निभाते हैं लोग,
जब भी तुम हार मान जाओगे,
तो फिर से उठाते हैं लोग ,

बेवजह रिश्ते जताते हैं लोग,
अपना खुद को बताते हैं लोग ।

-


27 MAY 2021 AT 0:29

Why not now ?

If you are ever going to let them go, why not now ?
If you are ever going to forgive them, why not now ?
If you are ever going to focus on yourself, why not now ?
If you are ever going to work hard on improving your life, why not now ?
If you are ever going to seek peace of mind, why not now ?
If you are ever going to be carefree, why not now ?
If you are ever going to free yourself from all the regrets, why not now ?
If you are ever going to be the best version of yourself, why not now ?

-


6 APR 2021 AT 2:52

चल फिर दिल से दिल मिलाते हैं,
चल फिर से बेवजह मुस्कुराते हैं ।

-


6 APR 2021 AT 2:50

जो समझ ना सको मेरी आंखों से दिल की बात
तो वो बात किस काम की ?
जो ना हो तुमसे बेफ़िक्री से बात
तो वो मुलाक़ात किस काम की ?

-


6 APR 2021 AT 2:48

चल किसी रात को बैठकर
थोड़ी सी बात कर लेते हैं,
जो बिछड़ गए हैं दिल अपने
उन्हें फिर से साथ कर लेते हैं।

-


13 MAR 2021 AT 4:31

“जिन्दगी"
कुछ सपने थे जो टूट गए,
कुछ अपने थे जो छूट गए,
किसी का हमने फायदा उठाया,
तो कुछ हमें लूट गए ।

-


13 MAR 2021 AT 4:06

तुम भी चुप मैं भी चुप,
इस चुप्पी के साए में अपने गम रहेंगे,
बयां जो कर दूं ख्यालात मेरे,
ना तुम तुम रहोगे ना हम हम रहेंगे।

-


20 FEB 2021 AT 3:45

You know it's your song when its lyrics hit you harder everytime you listen it.

( Eitbaar by Bohemia playing in BG)

-


Fetching Guri Quotes