Manju Gupta   (Manju Gupta" मन" ✍️)
1.4k Followers · 144 Following

read more
Joined 3 January 2019


read more
Joined 3 January 2019
1 MAY AT 10:25

हर उस जीव के लिए
जो अपने कार्यों में लिप्त है
कोई भी कर्म मज़बूरी में नहीं फलता
चाहे वो दिहाड़ी मजदूर हो या किसी संस्थान का उच्चाधिकारी!!

-


29 APR AT 21:51

पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय !
ढाई आखर प्रेम का ,पढ़े सो पंडित होय !!
प्यार बिना सब जग सुना , प्यार ही जग का सार!
प्यार ने लाखों रुप लिए, प्यार ही जिंदगी की धार¡

-


28 APR AT 14:10

मखमली छुई-मुई से
पाषाण बनने का सफ़र तुम्हें मुबारक हो
हर किसी के लिए
उसके मुताबिक ढलने का सफ़र तुम्हें मुबारक हो
रेतीले धोरों में जन्मी
अब पहाड़ों की ओट मुबारक हो
चुलबुली सोन चिरैया तुम मायके की
अब हो बहुरिया समझदार और जिम्मेदार
हर किरदार है तुम्हारा असरदार
सबसे पाती हो ढ़ेर सारा प्यार!
तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन मुबारक हो!!
बहुत बहुत शुभकामनाएं 🥳🥳💐❤️

-


27 APR AT 22:15

तो क्या!
अश्रुओं को मिली ना रिहाई तो क्या
अंखियों के नगर में बसी तन्हाई तो क्या
हमें गमों से ना मिली जुदाई तो क्या!

-


27 APR AT 9:35

लोकतंत्र,
प्रजा का, प्रजा के लिए, प्रजा द्वारा
चुना गया राज
पर जब प्रजा ही मत देने में हो उदास
तो रोना क्यों
जब बनते हो व्यवस्थाओं के दास!
घोटालों से रुकता देश का विकास
बहुत भ्रमित हो चुके हैं हम
अब ना देश को रुकने देंगे हम
आओ मिलकर आव्हान करें
पीढ़ियों से चलती आई खोट पर चोट करें हम
जो सोच रहा देश की
आओ उसके लिए मिलकर वोट करें हम!

-


26 APR AT 10:21

कहते हैं हम अक्सर
कि क्या होगा मेरे एक वोट से
तो सुनो!!
बूंद बूंद से घड़ा भरे
नौ में एक जुड़ा तो बना दस ,एक नोट से!!
एक वोट की कीमत तुम क्या जानो आलसी बाबू
एक वोट माँ भारती के भाल का ताज है
एक वोट हमारे बच्चों का कल और हमारा आज है
एक वोट से ही जन जन का होता विकास है
सोच समझकर करो वोट
जाति धर्म के लिए नहीं
याद रहे देश हित के लिए जरूरी है एक एक वोट
क्योंकि एक वोट ही करे भारी चोट!!
छुट्टी आउटिंग के लिए नहीं वोटिंग के लिए है!

-


25 APR AT 11:02

किसी के दर्द का
गुणा भाग करना !


क़दम क़दम पर
दर्द की गणित सिखा देती है!!
मंजु गुप्ता ✍️



-


22 APR AT 10:23

एक अंगुली की कीमत
तुम तो जानते ही हो ना नेता बाबू
पर इस अंगुली की ताक़त को
कम आंकती है जनता जनार्दन!
जागो!
पहचानो अपनी इस ताकत को
दिखा दो कि एक अंगुली क्या कर सकती है
आज नहीं तो फिर कल ना किसी पर अंगुली उठाना
जब बारी है आज राष्ट्र निर्माण की
तो मिलकर मतदान केंद्र जाना!
मौसम का क्या है! उसका तो काम है बदलना
तुम धुप छांव बारिश को भूलकर
अपने कर्तव्य पथ पर निकलना!
भांति भांति के गिद्ध 'मंजु'नज़र गड़ाए बैठे हैं
नोच ना ले तुमको
तुम अपनी सोच को बचाएं रखना
लोकतंत्र के इस महापर्व के उत्सव को मनाते रहना!



-


17 APR AT 17:35

वक्त बेवक्त बिन बुलाए
जो ख़्याल आता है मुझसे मिलने
उसको सम्मान दूँ
या अनदेखा कर दूँ
या मन की खिड़की बंद कर दूँ

-


17 APR AT 14:26

बट रही देखो अवध में आज बधाई।
चेत्र शुक्ल नवमी की शुभ घड़ी आई ।।
शुभ घड़ी आई,बज रहे ढ़ोल नगाड़े।
अवतरण लिया हरी ने, सरयू पांव पखारे।।

-


Fetching Manju Gupta Quotes