यार .....
बहुत ख्वाब नहीं देखे
खुद के लिए
मैं बस इतना चाहता हूं कि
1 दिन मां कहे चल यार तू
कुछ तो ढंग का कर ही रहा है
पापा कहे.....
ठीक है बढ़िया है लगे रहो
भाई को गर्व हो
बहनों को लगे भैया जैसा
कर रहा है ठीक कर रहा है
क्योंकि मैं ना उन लोगों में से हूं
जिनके सपने और दुनिया
फ़ैमिली से लेकर फैमिली
तक के लिए होते हैं।
Love you........
Pawan Kumar Gupta 708.-
Dailysis tech. By Patna
Micro engg by gurukul Delhi
... read more
पता है....
हम वो लोग है
जिनके सपने और प्रेम
हमेशा अधूरा रह गए
अब जब कोई अपने सपने
और प्रेम को पा लेता है ना
तो हम उसकी खुशी में
खुद की खुशी ढूंढ लेते हैं
विक्की और कटरीना के
शादी में भी यही खास बात है
दोनों का प्रेम पूरा होना
हमें खुशी दे रहा है
दुआ है ............
किसी का प्रेम अधूरा ना रहे।
Filling 💞💞💞💞💞💞💞💞
जिनके प्रेम अधूरे रह जाते हैं
वह व्यक्ति कभी पूरा नहीं हो सकता।
Pawan Kumar Gupta 708.-
अरे अरे अरे......
ये क्या बात हुई कि
मुझे मोहब्बत नहीं है तुमसे
तुम्हें क्या लगता है
कुछ दिन अपने काम में
व्यस्त हो जाऊं और तुमसे
अगर मैं बात ना कर पाऊं
तो तुमसे मोहब्बत..
कम हो जाएगी
वो हीरोइन ......
तू ना जिंदगी जीने
की वजह है मेरी
माना थोड़ा कम बात
कर पाता हूं पर
मेरी जान तुझ पर
जान छिड़कता हूं मैं.!!
Pawan Kumar Gupta 708.-
मिडिल क्लास इंसान
थोड़ा मिस्त्री
थोड़ा इलेक्ट्रीशियन
थोड़ा पलंबर और
थोड़ा डॉक्टर भी होता है।
यही सच्चाई है गुरु।
Pawan Kumar Gupta 708.-
खुद की पहचान बनाने
में जो मजा है ना
वह किसी की
परछाई बनने में नहीं।
Pawan Kumar Gupta 708.-
लाइफ में
जो भी होता है ना
वह किसी ना किसी वजह से होता है
या तो वह आपको कुछ
बना जाता है या फिर
कुछ सीखा जाता है।
Pawan Kumar Gupta 708.-
तस्वीर में साथ रहने वाले
और
तकलीफ में साथ रहने वाले
अगर एक हुए
तो आप बहुत अमीर हुए ।
Pawan Kumar Gupta 708.-
देखना एक दिन सब सही
हो जाएगा ....
ये जो तकलीफ है
परेशानियां हैं
और गम है
हम इनसे उभरना सीख जाएंगे
हम मजबूत सिर्फ देखेंगे नहीं
बल्कि मजबूती से लड़ेंगे भी
अब इंतजार है जरा सा
मुश्किलों के बादल के दूर
हो जाने का...
हम चमकेंगे आसमानों में
ये वादा है हमारा।
Pawan Kumar Gupta 708.-
दोस्त वो नहीं है
जो दिखावा करता है
दोस्त होने का
दोस्तों वो है...
जिससे महीनों बात नहीं होती
लेकिन जब होती है तो
महीनों की कसर निकल जाती है
दोस्त आपकी बेमतलब तारीफ नहीं करता
उल्टा गालियां देता है आपको
वो बस साथ रहता है आपके
वक्त कैसा भी हो
दोस्त रोज नहीं मिले फर्क नहीं पड़ता
लेकिन जब मिले तो
जिंदगी को खूबसूरत बना देती है।
Filling...........💞 Love you dosto
तेरा होना जरूरी है रे
जिंदगी को जीने के लिए
Pawan Kumar Gupta 708.
Happy birthday friends
-
चलो मुश्किलों
आओ....
तुम भी रास्ते में आओ
जो बिगाड़ना है आओ
दिल में जितना चाहे बिगाडो
हम वह लोग हैं ....
जो ठहरना जानते हैं
तुम्हारी मनमानियां भला
कब तक चल सकेगी
अरे कभी तो खुशियां
हमारे हिस्से में आएगी।
Filling from .........💞
Pawan Kumar Gupta 708.-