एहसास करा देती है रूह
.
जिनकी बातें नहीं होती
.
इश्क़ वो भी करते हैं
.
जिनकी मुलाकाते नहीं होती ।-
मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा....
.
मैं तुमको याद आना चाहता हूॅं ।
-
याद करते थे तुम्हें छोड़ के हर काम सभी,
.
याद आते हो तो अब काम में लग जाते हैं !-
भाई-बहन के असीम प्रेम
एवं
स्नेह को समर्पित
"रक्षाबंधन"
के पावन पर्व की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आइए, इस अवसर पर राष्ट्र, संस्कृति,
समाज, पर्यावरण की रक्षा के साथ
महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा
के लिए प्रतिबद्ध
रहने का संकल्प लें।
#HappyRakshaBandhan
-
फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
.
ये वतन की मोहब्बत़ है जनाब
.
पूछ के की नहीं जाती।
-
ना सरकार मेरी है ना ऱौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
.
मुझे तो एक छोटी सी ब़ात का गौरव है,
मैं हिन्दुस्तान का हूॅं और हिन्दुस्तान मेरा है।
..............
आप सभी को
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
-
तुम आरज़ू तो करो, मेरे इश्क़ में भींगने की_
.
हम़ बहक़े हुए बादलो से सावन छीन लायेंगे ।
-