गुफ़रान अहमद़......   (अहमद़ गुफ़रान....)
22 Followers · 64 Following

i @m nOt pErFeCt bUt i @m LoYaL
Joined 30 November 2020


i @m nOt pErFeCt bUt i @m LoYaL
Joined 30 November 2020

एहसास करा देती है रूह
.
जिनकी बातें नहीं होती
.
इश्क़ वो भी करते हैं
.
जिनकी मुलाकाते नहीं होती ।

-



मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा....

.

मैं तुमको याद आना चाहता हूॅं ।

-



याद करते थे तुम्हें छोड़ के हर काम सभी,

.

याद आते हो तो अब काम में लग जाते हैं !

-



भाई-बहन के असीम प्रेम
एवं
स्नेह को समर्पित
"रक्षाबंधन"
के पावन पर्व की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आइए, इस अवसर पर राष्ट्र, संस्कृति,
समाज, पर्यावरण की रक्षा के साथ
महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा
के लिए प्रतिबद्ध
रहने का संकल्‍प लें।

#HappyRakshaBandhan

-



Ya Hassan








Ya Hussain

-



फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
.

ये वतन की मोहब्बत़ है जनाब
.

पूछ के की नहीं जाती।

-



ना सरकार मेरी है ना ऱौब मेरा है,

ना बड़ा सा नाम मेरा है,

.

मुझे तो एक छोटी सी ब़ात का गौरव है,

मैं हिन्दुस्तान का हूॅं और हिन्दुस्तान मेरा है‌।

..............

आप सभी को

स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

-



Have You Blessed....

.

Islamic New Year....
.

2021



-



तुम आरज़ू तो करो, मेरे इश्क़ में भींगने की_

.

हम़ बहक़े हुए बादलो से सावन छीन लायेंगे ।

-



यहाॅं हुस्ऩ ख़त्म हुआ..
यहाॅं से आग़ाज़-ए-वफ़ा है ।

-


Fetching गुफ़रान अहमद़...... Quotes