उसे छोड़ने का इरादा कभी नही था!
लेकिन क्या करती...
उसने मजबूर ही इतना कर दिया था!!-
नादान हूं...ना समझ हूं...बेकार ही समझ लो!
आंखे रोती है होठ हस्ते है, ड्रामेबाज ही समझ लो!!-
आज कल कुछ ऐसा है मेरे साथ
आशू रुकती नही और हंसी टिकती नही
दर्द जाते नही और खुशियां आती नही
जग(जागना) सकती नही और नींद आती नही
बेचैनी जाती नही और सुकून मिलती नही
तू मिलता नही कोई और चाहिए नही-
जिंदा हूं जिन्दगी के लिए
जीने की चाहत नही
चेहरे पर हंसी है
और अंदर से मरी हूं
होठों पे मुस्कान है
पर आंखो में नमी है
मेरी जिन्दगी में.....
तेरे तजुर्बे कि भी कमी है!-
है दिल में उमग और मन में उत्साह
की विद्या की देवी सरस्वती मां
आई है इस प्रांगड़ में...
आज तिंरगा हमारे साथ
कर रहा माता कि जय जयकार
स्वतंत्र भारत में त्योहार मनाना
कुछ अलग ही है खास बात!!
-
ये उन दिनों की बात है
जब बात बंदूकों से की जा रही थी
गलत को गलत करते हुए ये
गलती हमे बर्दाश्त करनी थी
पर आज हम पूर्ण आजाद है
पर हमलोग के ज़हन में
अब गुलामी शरीर पे नही
मन पर लगी हुई है...
एक दूसरे को नीचा दिखाना
एक दूसरे को ग़लत ठहराना
काबू में रखना खुद की आजादी
पर दूसरो को गुलामी जैसा महसूस करते है
और...ये आज ऐसे आजाद है हम
इसे हम पूर्ण आजादी कहते हैं!!-
ऐ मेरे हिंदुस्तान के वासियों
ना तुम हिंदू बनो, ना तुम मुस्लिम बनो
तुम बस एक नेक इंसान बनो
कर गुजर जाओ कुछ ऐसा
कि...पूरा हिंदुस्तान बनो,
सब कुछ संविधान में ही होंगे....
कुछ तो अपने इमान में भी रखो,
जब ठान लोगे मन में... कि ये देश अपना हैं
तो कर गुजरने की तमन्ना...
और ये जोश भरा मन अपना है
तो जरूरत नही हमे किसी संविधान की,
हमें तो मन की एकता की जरूरत है
चलो मन से मन की मिसाले जलाएं
मौलिकता की ज्योति जलाएं
ऐ मेरे हिंदुस्तान के वासियों
तुम बस एक नेक इंसान बनो!!-
तेरी हाथ नही आऊंगी
तू अब पा कर दिखा,
तेरी सोच से इतनी दूर जाऊंगी
तू बुला कर तो दिखा??
-
तुम्हारा नाम तो लक्की है,
पर तुम्हे पाकर और तुमसे जुड़े तुम्हारे हर रिश्ते
अपने आप को लक्की महसूस करते है!
I wish you very happy birthday Lucky bro-
मैं भी वही हूं तुम्हारे लिए
जिसके लिए सब अच्छा है
बोलते हो तुम...
तुमने बताना छोड़ दिया
मैंने जताना छोड़ दिया!-