आज एक अजीब सा "अहसास" हुआ की...
जो वो गुज़री हुई यादे थी,
उनमे बात तो शायद सिर्फ "अहसास" की ही थी....
जिसमे दूर रहकर भी एक दूसरे की छुअन और करीबी को मेहसुस किया था मैने ...
और उस वक्त, वजह शायद यही रही होगी कि दोनों के "अहसास" साथ थे...
लेकिन आज जब वो करीबी एक हकीकत का रूप लेकर आई,
तो वो सिर्फ एक बेजान सा पल बन कर रह गया ....
जिसमे उसका आलिंगन तो था,
लेकिन वो "अहसास" पूरे मर चुके थे...
तब समझ आया कि सिर्फ किसी के करीब आ जाने से,
प्यार का "अहसास" नहीं किया जा सकता .....
जब तक सच मे दोनों के "अहसास" साथ ना हो ...💔✍️-
💓 Love to write and share my thoughts
ये... read more
तोड़ दिये वो दूर के रिश्ते,
मोड़ दिये इस मन के रस्ते,
अब सिर्फ उसके सामने आने पर ही बात करती हूँ उससे,
क्योंकि अब समझ गया है दिल शायद....
कि वो केवल उतना ही मेरा है जितना मेरे सामने है
वरना दूर बैठा चाँद तो सबको ही रोशनी दे रहा है .....
और जो उसे अपना समझ बैठे...
तो ये उसकी नादानी नहीं,
बल्कि उस चांद के लगाव में की हुई मुर्खता होगी...-
पुछते रहे वो हमसे -
क्या करती हो प्यार मुझसे ?
लेकिन दिल तो हमारा भी ज़िद्दी था,
इसलिए सुनना चाहता था पहले -
क्या सच मे किया था, तुमने कभी थोड़ा भी प्यार मुझसे ?
जानती हूं उसका जवाब 'ना' होगा,
इसलिये 'हाँ' कभी हम भी ना कह पाये....
फिर सोचा ख़तम करो ये झूठा नाटक, 💔
ताकी चैन से वो भी सोये और हम भी सो पाये...-
Aaj kismat ne kuch u aajmaaya,
Ki maine mere school k crush ko
achanak samne khada paaya.
Kuch nazre humari mili,
kuch unki bhi sath de rahi thi
Kuch kahne k liye shayad dono k man me hi
Halchal chal rahi thi.
Lekin apno ki us bhid me,
na paas jaa paye, na kuch kah paaye
Us din sirf humari nazre hi hume
bekarar kr rahi thi.....-
Meri Jeebh ko khus karne k chakkar me,
Mera Pet aksar mujhse naaraz rhta h,
Saala adhi zindagi to in dono ko manane me nikal rhi h..... 🥲-
Life is more bigger than living for a person,
So Explore the World, Not that Person Baby.-
Ek hi Galti baar baar karne me kya mazza ....
Zindgi me Kuch or Naya na sahi,
Kam se Kam har baar Galtiya hi nayi karo. 😉-
ऐ वक्त थम जा कुछ देर,
मत भूल कि तेरे साथ-साथ उस लड़की की उम्र भी भाग रही है...
जिसे अपनी शादी से पहले अपनी पहचान बनानी है,
कुछ ख्वाहिशें है, जो पूरी करनी है !
क्यू नहीं समझ रहा तू उसके मन की व्यथा,
अभी नहीं सुन नी उसे शादी में बंधने की कथा
अभी तो उसे बहुत कुछ देखना और जानना बाकी है
अभी उसकी एक लम्बी उड़ान बाकी है....
ऐ वक्त थोड़ा धीरे चल और समझ उसकी परेशानी को ..... ✍️-