Gunjan Sharma   (#MKSGunjan sharma)
1.8k Followers · 159 Following

मेरी कलम से
Joined 10 May 2020


मेरी कलम से
Joined 10 May 2020
19 HOURS AGO

दिल को तसल्ली न दीजिए
दे सको तो माएने दीजिए
शब्दों का खेल समझते हैं हम
बात सीधी साफ कीजिए

-


20 HOURS AGO

होकर बेवफा भी दिल में हो तुम
खूब इस हुनर से नवाजे गए हो तुम

बात उसकी चालाकियों नहीं है गुंजन
अपने सीधेपन में तबाह हो बैठे हम

-


13 AUG AT 22:07

हर एक शब्द सार्थक हो जाता है
पढ़ने वाला जब हमें समझ जाता है

-


13 AUG AT 22:02

वो पूछते हैं हमें क्या आता है
इश्क में जलने का हुनर आता है
गंवाते हैं रातों की नींद हम
हमें इंतजार करना आता है

-


13 AUG AT 20:55

यकीनन वो दिन भी आएगा
जब तू अधूरा रह जाएगा
देखना इश्क मेरा गुंजन
उस दिन पूरा हो जाएगा

-


12 AUG AT 23:07

तुम्हारी फितरत से वाकिफ हो गए हम
चलो अच्छा है तन्हा हो गए हम

-


11 AUG AT 23:10

न जाने दिल को ऐसा क्यों लगता है
मेरी तलाश में तू आज भी भटकता है
तेरे दिल की धड़कनों में बाकी हूं मैं
तू आज भी मुझसे प्यार करता है

-


11 AUG AT 22:57

जो आंखों को नमी मिली
बदले रंग बदली फितरत
अधूरी मोहब्बत मिली
औरो की हर बात का
जवाब था उसे पर
हमें तो खामोशियां मिली
हर एक को कुछ न कुछ मिला
हमें न मिला आसमां न जमी मिली

-


11 AUG AT 22:48

उसका ही होके रहना
देखो अब और किसी का ना होना
यूं हर बार बदलते रहना
फितरत सही नहीं
तुम्हें चाहता हूं
अब ये मत कहना
जिसके पास तुम हो
उसका ही होके रहना

-


11 AUG AT 22:44

दिखावे की दुनिया है दिखावा पसंद आता है
सच्चा वाला प्यार किसी को कहां समझ आता है

-


Fetching Gunjan Sharma Quotes