दिल को तसल्ली न दीजिए
दे सको तो माएने दीजिए
शब्दों का खेल समझते हैं हम
बात सीधी साफ कीजिए-
होकर बेवफा भी दिल में हो तुम
खूब इस हुनर से नवाजे गए हो तुम
बात उसकी चालाकियों नहीं है गुंजन
अपने सीधेपन में तबाह हो बैठे हम
-
वो पूछते हैं हमें क्या आता है
इश्क में जलने का हुनर आता है
गंवाते हैं रातों की नींद हम
हमें इंतजार करना आता है-
यकीनन वो दिन भी आएगा
जब तू अधूरा रह जाएगा
देखना इश्क मेरा गुंजन
उस दिन पूरा हो जाएगा-
न जाने दिल को ऐसा क्यों लगता है
मेरी तलाश में तू आज भी भटकता है
तेरे दिल की धड़कनों में बाकी हूं मैं
तू आज भी मुझसे प्यार करता है
-
जो आंखों को नमी मिली
बदले रंग बदली फितरत
अधूरी मोहब्बत मिली
औरो की हर बात का
जवाब था उसे पर
हमें तो खामोशियां मिली
हर एक को कुछ न कुछ मिला
हमें न मिला आसमां न जमी मिली-
उसका ही होके रहना
देखो अब और किसी का ना होना
यूं हर बार बदलते रहना
फितरत सही नहीं
तुम्हें चाहता हूं
अब ये मत कहना
जिसके पास तुम हो
उसका ही होके रहना
-
दिखावे की दुनिया है दिखावा पसंद आता है
सच्चा वाला प्यार किसी को कहां समझ आता है-