1600 Words
Only PSAian Can understand-
#Learner
स्वस्थ रहना मस्त रहना
ओर अपने राज किसी को मत बताना
वरना 2020 भी 2019 की तरह चला जाएगा
ठोकरे देकर...-
मै दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से खड़ी रहती हू
बदले मे मुझे क्या मिलेगा पूछने पे भगवान ने उत्तर दिया..
जा वत्स तुझे
"अनुभव दिए"
जो तुझे सुखी जीवन जीने के लिए मददगार साबित होंगे..
-
रिश्तो की दुनिया मे इक रिश्ता ऐसा भी है..
उसे माँ तो नहीं कह सकते पर माँ का दर्जा दे सकते है..-
अच्छा सुनो
तुम वही हो ना
कल्पना के जादू से,,
जो अंदर ओर बाहर से सच्ची है..-
महसूस होता है
कोई अपना भी है..
महफूज पाती हू खुद को
उसे देख कर..
हाँ वही है जो अपने बकवास से चुटकुलों से मुझे हँसाता है..-
में एक सपना बन कर तुम भी आना..
इस सपनों की दुनिया मे एक सपना बन कर तुम भी आना
वहाँ भी ग़र मे नाराज हो जाऊ तो
यार मना लेना..
आदत तो नहीं यूँ नाराज होने की मेरी,,
आदत तो नहीं यूँ नाराज होने की मेरी
पर उस मनाने वाले अंदाज के पीछे बिगड़ रही हू
सपनों की दुनिया में
एक सपना तुझ संग भी बुन रही हूं..-
बेटा मायके मे शायद ये तुम्हारी
अंतिम दीवाली हो
जो इच्छा है पूरी कर लेना..
मै - नींद ले लेती हू..
-