इंसान अन्न से नहीं
मन से स्वास्थ्य होता है
यदि ऐसा न होता तो
आवश्यकता से अधिक
अन्न खरीदने का सामर्थ्य रखने
वाले लोग कभी पंखो से
लटके नहीं मिलते...-
तलाश कर रही हुं, खुद को खुद म... read more
Complete 4 long years on YQ. Still can't believe. I have no words to express my emotions right now. I just want to say
THANK YOU YQ and my YQ friends.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏-
कि
हर बोझ हंस कर उठा लेती हैं
हर आंसू Makeup में छुपा लेती हैं
कितनी बेरंग हैं, इन परियों कि दुनिया
साहब
फिर भी कहां किसी से कुछ कहती हैं.....-
Miss you YQ.
YQ is the only app jo mujh itna psnd hai.
Yq bs app nhi mre liye mra mini world hai.
Bhut kuch sikha h mein yha or bhut kuch paaye bhi hai ♥️
I WISH AND PRAY KI YQ humsa chlta rhe-
आओ मिल कर लिखें
एक कहानी
हो जिसमें कुछ यादें पुरानी
खट्टी- मिठी बातों कि रवानी
सुख- दुख की गाड़ी
पर चलती जिंदगानी
हँसी खुशी के रंगो से रंगी
कुछ तुम्हारी कुछ हमारी
एक कहानी
-
था
आज बस एक सपना है
जिसने कभी हंसना सिखाया था
उसी ने आज रुलाया हैं
जिसने कभी दिल में बसाया था
उसी ने आज दिल दुखाया है
जिसने कभी अपना बनाया था
उसी ने आज ठुकराया है
-