चाहने से हर चीज ,
अपनी नही होती
कुछ के लिए ,
कुछ ignore करना होता हैं !
कुछ ignore के लिये
कुछ find करना होता हैं !
कुछ find करने के लिये
कुछ mind भी करना होता हैं !
कुछ mind करने के लिए
कुछ leave करना होता हैं !
कुछ leave के लिये
कुछ skip भी करना होता हैं !
कुछ skip के लिये
कुछ skim सेट करना होता हैं !
कुछ skim के लिये
कुछ seen भी करना होता हैं !
कुछ seen के लिये
कुछ नही बहत कुछ छोड़ देना होता हैं!
चाह लेने से
कुछ setting करना ही होता हैं !-
💥💥💥💥🌹🌹🌹🌹🌹💥💥💥
मैं जितना तुझे सवारूँ
तू उतना ही निराश करती हैं !
ए - मेरी जिंदगी
तू ऐसा क्यू करती हैं ?
चल तोह सही, राह पे
थोड़ा हौसला तोह बड़े मेरा !
बहत उम्मीदें लेकर चली हूं मैं
झोला भरा है इन पिटारों से मेरा!
बस कहूँगी मै इतना ही
चल दे तू सफ़र में हमसफ़र बनकर मेरा !
-
लगाव लगाओ ख़ुद से
दुनियां का क्या चंद शब्दों से उजाड़ देगी
मोह करो ख़ुद से
येह दुनिया का क्या चंद लिहाजो से बदनाम कर देगी
खुशियां ढूंढो ख़ुद में
दुनियां का क्या कुछ भी मिनटों में बेरंग कर देगी
प्रेम से मगन रहो ख़ुद में
दुनियां का क्या येह समय कोअझेल बना देगी
आंस , ख्वाहिशें और उम्मीदें रखो ख़ुद में
ये दुनियां का क्या ,
जनाब
भ्रम में डालकर ख़ुद ही बदल जाएगी !
-
¿¿ ... What is friendship ... ??
दोस्ती वोह नही जहाँ
पढ़ाई disturb हो !!
दोस्ती वोह नही जहाँ
सामने वाले का mind ख़राब हो !!
दोस्ती वोह नही जहाँ
रास्ते , ख्वाब सब change हो !
Arey दोस्ती तोह वोह चीज़ हैं जहाँ एक ना हो
तोह दूसरे का अस्तित्व भी ना हो ... !!
That is called true friendship in the world ...
🌍🤝❤️🤝🌍-
देखू या सुनु
सुनु या लिखूं !
लिखूं या सोचूँ
सोचूँ या करूं !
करूँ या लडूं
लडूं या सहमू !
सहमू या ढूँढू
ढूंढू या टिंकू !
टिंकू या खत्म कर दूँ 🤔?
-
ख़ुदा ने भेजा एक पैगाम हैं
मेरे लिए एक अरमान हैं !
👇👇👇👇👇
सुन "गुंजन" इस होली में
रंग उठे जिंदगी तेरी
ऐसी हमारी ज़ुबान हैं !!
बने इतनी होनहार तू
रंगमंगा दे जहांन तू !!
बहत सारे पैग़ाम हैं
बस ख़ुश रहे तू
ऐसा मेरा फरमान हैं !!
😁😁😁😁😁😁😁
--@Gunjan✍️...-
My dream My life
My life My priority !
My priority My study
My study My strength !
My strength My goal
My goal My future !
My future my dream
My dream My everything !
❤️ It's a cycle of goal and study ❤️
😉😉😉😉😉-
चलो ना छोड़ दो जिदद
साथ बढ़ते हैं !
क्यू करना अंधकार जिंदगी मे
चलो ना साथ आगे बढ़ते हैं !
भविष्य भी बहत जरूरी है
परेशान होकर क्या करना !
चलो ना साथ साथ कदम बढ़ाते हैं !!
होगा सब बेस्ट
चारों ओर संग घूम के आते है !!
अब क्या कहूं इससे ज्यादा
ए - मेरे जिंदगी !
बस तू थाम ले ना हाथ मेरा 😟
-
ख्यालो में जैसे गुम हो जाती हूं !!
पता है जाना कहाँ है
फिर क्यूँ , रास्ता भटक सी जाती हूं !!
चार दिशाओं को भी समझ गई
न जाने फिर भी कहाँ खो सी जाती हूं !!-
खोलूँ गर मन के भंडार
तोह भंडारन क्या मोल रह जाएगा !!
फोड़ दूँ गर पिटारा पटाखों का
तोह शब्दों का क्या तोल रह जाएगा !!
थोड़ी आस तोह भरपूर है
वरना ये सितम अवारा रह जाएगा !!
इतना आसान तोह नही समझाना ख़ुदी को ही
पर क्या करे जमाना बेक़सूर रह जाएगा !!
😅😅😅😅😅. !!-