Gungunata Dil ❤️   (DilKiBatein)
12 Followers · 14 Following

Joined 6 March 2019


Joined 6 March 2019
20 MAY AT 10:23

Maa —
A single word, yet it holds the entire world.
Her presence alone makes life feel complete.
She teaches us to truly live each moment,
To share our joy and quietly bear the pain.
Maa..the one who shapes our life,
Maa..the one who makes us human.

-


20 MAY AT 10:06

माँ..
एक इकलौता शब्द, जो अपने आप में पूरा है।
जिसके होने भर से ही ये दुनिया संपूर्ण लगती है।
जो हर पल हमें ज़िंदगी जीना सिखाती है,
खुशियों को बाँटना और ग़म को सहना सिखाती है।
माँ.. जो हमारा जीवन बनाती है,
माँ.. जो हमें इंसान बनाती है..

-


19 MAY AT 21:31


थोड़े टूटकर ही सही, पर पूरे बनकर लौटेंगे।
जो खो दिया वक़्त ने,
उसे खुद से फिर पा लेंगे।

थोड़ी देर लगेगी शायद,
मगर हार मानना हमारा इरादा नहीं।
ये जो ख़ामोशी है आज,
कल यही हमारी ताक़त बनेगी।

लौट जाएंगे हम...
खुद को खुद से जीतकर लौटेंगे।

-


4 MAY AT 21:53

खुद को साबित करने की जिद है मुझमें,
हर मुश्किल से लड़ने की हिम्मत भी है।
मगर सच्ची बात कहूँ तो,
तेरे साथ होने से ही ये राह आसान लगती है।
सपने मेरे हैं,
पर उन्हें पूरा करने की वजह — तू है।

-


4 MAY AT 21:31

बिना बताए किसी को
अपने सपनों को जीने का जी चाहता है ।
राहें मुश्किल तो सही, उसपे चलने को जी चाहता है ।
मंज़िल मिलनी मुश्किल तो सही, नामुमकिन नहीं ये हम जानते हैं।
बस उस राह को मुमकिन बनाने को जी चाहता है..

-


27 APR AT 0:18

टूट कर भी चमकना सीखा है,
अब अंधेरों से डर नहीं लगता।

-


27 APR AT 0:09

तू सामने भी था, फिर भी दूर था,
कुछ फासले दिल से भी बढ़ जाते हैं।

-


24 APR AT 21:08

Main bikhar gaya tha, par khud ko जोड़ लिया,
जो दर्द दिया दुनिया ने, मैंने उसे ही शेर बना लिया।

-


24 APR AT 21:02

Soul Connection

We met in silence,
But our hearts screamed in sync.
Kya yeh pyaar tha, ya bas ek pal ka jadoo?

-


24 APR AT 20:54

तू मेरी आदत है, मजबूरी नहीं,
तेरे बिना जी लेंगे ,ये जरूरी नहीं।

-


Fetching Gungunata Dil ❤️ Quotes