फुर्सत मिली तो आऐंगे ऐक शाम चाय पर,
सुना है तुम चाय मे शकर की जगह इश्क घोलती हो.....!!!-
वो रंग ही क्या जो ऐक-दो दिन मे फिका पड़ जाए, रंग तो उस रब का है जो सारी उम्र के लिए मन मे चड़ जाए.....!
-
Repair, renew and refurbish the broken friendship and relationships as it is the best way to make strong your bond...!!
-
वो कहता रब मेरे को मांगना नही आता
तू बिन मांगे ही सब दे देता है,
वो कहता रब मेरे को मंजिल का नही पता
तू बिन बोले ही पहूँचा देता है....!-
Don't let your inner
child die,
enjoy every ounce of life..!!!
Happy Childern's Day-
कहीं जिद भी पूरी,
तो कहीं जरूरतें भी अधूरी,
कोई सुगंध का मोहताज,
किसी का पूरा जीवन कस्तूरी।
दुनिया की सबसे बड़ी कला
है हर परिस्थित में खुद को शांत रखना।-
तुम समंदर की तरह शांत रहना,
लहरे खुद-ब-खुद शोर करना बंद कर देंगी।-
उसके बारे मे क्या कहूं ,
बस यही कहुंगा कि उसके होने से
मेरे चहरे पर ऐक अलग ही नूर होता था,
वो मेरे बिन कहे सब समझ जाती थी ,
बस उसके बारे मै यही कह सकूं....!!-