gumnam Shayar   (Abhilashi shayar)
1 Followers · 2 Following

अभिलाषी
Insta id @abhilashi_shayar
Joined 22 April 2020


अभिलाषी
Insta id @abhilashi_shayar
Joined 22 April 2020
14 OCT 2021 AT 15:34

स्तन एक अपवाद बन गया है
जिसने मातृत्व एवं कामुक्ता के बीच अंतर को नष्ट कर दिया है

-


13 DEC 2020 AT 22:03

मेरा अपना कुछ भी नहीं

आज तो

दिसम्बर भी 13 हो गया

-


2 OCT 2020 AT 18:38

शाम होने वाली है
पायल की आवाज़ आने वाली है
मां, घर आने वाली है

-


30 SEP 2020 AT 8:29

अगर आप अपनी बहन के लिए शेर हैं
तो दूसरों की बहन के लिए कुत्ता ना बनें

-


21 SEP 2020 AT 20:52

मांगा नहीं रब से तुम्हे,
पर इशारा तुम्हीं पर था
नाम बेशक लिया नही,
पर, पुकारा तुम्हीं को था।

-


15 AUG 2020 AT 20:56

गजब सादगी है , माथे की बिंदी की भी
सारे श्रृंगार को पूरा कर देती है अकेले ही

-


11 JUL 2020 AT 22:47

चांद जब करीब था
फासला अजीब था
बन्द की आंखे जब
"वो" मेरे करीब था

-


11 JUL 2020 AT 12:27

सुनो, तुम भी कुछ लिखा करो
मोहब्बत सिर्फ मैंने नही की है

-


23 MAY 2020 AT 17:40

अगर लड़कियां माल हैं
तो फिर वो भी माल हैं
जिनके आप लाल हैं

-


27 APR 2020 AT 21:42

अपनों से फरेब , गैरों से दिल्लगी करते हैं लोग
हाथों में गुलाब ,दिल में खंजर रखते हैं लोग

-


Fetching gumnam Shayar Quotes