स्तन एक अपवाद बन गया है
जिसने मातृत्व एवं कामुक्ता के बीच अंतर को नष्ट कर दिया है-
अभिलाषी
Insta id @abhilashi_shayar
स्तन एक अपवाद बन गया है
जिसने मातृत्व एवं कामुक्ता के बीच अंतर को नष्ट कर दिया है-
अगर आप अपनी बहन के लिए शेर हैं
तो दूसरों की बहन के लिए कुत्ता ना बनें-
मांगा नहीं रब से तुम्हे,
पर इशारा तुम्हीं पर था
नाम बेशक लिया नही,
पर, पुकारा तुम्हीं को था।
-
गजब सादगी है , माथे की बिंदी की भी
सारे श्रृंगार को पूरा कर देती है अकेले ही-
अपनों से फरेब , गैरों से दिल्लगी करते हैं लोग
हाथों में गुलाब ,दिल में खंजर रखते हैं लोग
-