Gumnam mushafir   (Gumnam aashiq)
15 Followers · 3 Following

#Bindas_banda
#music&sayri_addict
#bike lover
Joined 19 November 2018


#Bindas_banda
#music&sayri_addict
#bike lover
Joined 19 November 2018
26 AUG 2020 AT 5:29

ज़िन्दगी में एक बार मोहब्बत जरूर करनी चाहिए,

ताकि पता चल सके कि मोहब्बत क्यों नही करनी चाहिए

-


17 AUG 2020 AT 7:33

मैंने एक मर्द से ठुकराई हुई औरत को ,
हर मर्द से खौफ खाते देखा है,

और

मैंने एक औरत से ठुकराये हुए मर्द को,
दर ब दर भटकते देखा है

-


15 AUG 2020 AT 17:13

मैं उससे बात करने जा चुका था,

मगर वो सख्स आगे जा चुका था

पढ़ाई खतम करके जब मैं लौटा,,

कोई अफसर उसे ले जा चुका था

-


1 AUG 2020 AT 11:56

आज ईद ने फिर रुलाया है,

एक बिछड़े की याद जो दिलाया हैं।

-


1 AUG 2020 AT 6:59

गम में हँसता रहा जिसको मैं हँसाने के लिए

वो मुझे छोड़ गया , आँसू बहाने के लिए

-


1 AUG 2020 AT 6:47

कोई तो हो, जो घबराएं मेरी खामोशि से ,

किसी को तो समझ आए मेरे लहज़े का दुख ।

-


31 JUL 2020 AT 20:30

मुस्कुराहटें झूठी भी होती है जनाब ,

चेहरा देखना नही ,पढ़ना सिखों ।

-


30 JUL 2020 AT 8:31

कभी फुर्सत मिले तो गिन लेना,

कितने वादे उधार हैं तुमपे ,

-


28 JUL 2020 AT 7:46

नफरतो के शहर में प्यार की चाहत ना कर,

सब के सब दुश्मन यहाँ दिलदार की चाहत ना कर ।

-


24 JUL 2020 AT 8:26

यार मैं इतने साँवले कैसे भाऊंगा आपको ,

यहाँ तो हर कोई गोरे रंग पे मरते हैं ।

-


Fetching Gumnam mushafir Quotes