✍️Gumnam Awaj   (Shashank Pal)
2.0k Followers · 876 Following

read more
Joined 7 May 2021


read more
Joined 7 May 2021
16 MAR 2023 AT 12:27

कृष्णा से जो मैं मांगता हूं,
वो दुआ तुम हो।
मोहब्बत हो तुम मेरी ये जानता हूं,
तुम मेरी हो सिर्फ मेरी ये बात भी जनता हूं।।
मेरा हर एक चीज़ कुर्बान है तुम पर,
मुझे पूरा यकीन है तुम पर।।
फिर भी मेरा ये दिल रोज धड़कता है,
हर रोज तड़पता है,,
कहीं मुझे तुम छोड़ के चल तो नहीं दोगी!

-


26 FEB 2023 AT 17:13

हम तो सपनों की दुनिया में बस खोते ही चले गए,
होश में होते हुए भी मदहोश होते चले गए,
उस लड़की में क्या जादू था?
बस हम उसके होते ही चले गए।।❣️

-


26 FEB 2023 AT 17:09

मत पूछा करो की मुझे तुमसे कितना प्यार है,
बारिश की बूंदे भी तुम्हें छू ले,
तो हम बदलो से भी जलने लगते हैं।।

-


26 FEB 2023 AT 17:03

तुम्हारी आखों में हम अपने सपने देखने लगे,
तुम्हारी होठों पर हम अपनी खुशी देखने लगे।।
R❣️

-


26 FEB 2023 AT 16:15

इतनी छोटी छोटी बातों पर मैं उसे छोड़ दूंगा क्या?
वो लाख गलती करे सही मेरी जान तो है।।

-


18 FEB 2023 AT 19:04

वैसे तो चल रही सांसे,
पर हूं मैं जिंदा सा लाश।
कुछ करो ना प्रभु,
या बुला लो न अपने पास कैलाश।।

आंसू बहे जैसे मानसरोवर!
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️

-


17 FEB 2023 AT 17:26

मैं पापी, कहां से पाऊं मैं पुण्य,
मेरी हस्ती लगती है एकदम शून्य,
रख दो ये पैर तुम मेरे सर पर,
दिल बन बैठा है पत्थर सा अहिल्या।
कलियुग के समय का न भाता ये सावन,
न ये बदलते मौसम, न वर्षा, न ही ये बादल,
नारायण बुला लो न पास मुझे,
चाहे त्रेता हो या द्वापर।।

-


14 FEB 2023 AT 21:27

इतना प्यार भी न किया करो,
कि लापरवाह हो जाऊं मैं।
थोड़ा थोड़ा दर्द भी देती रहना,
ताकि सुधर जाऊं मैं।
गलती हो जाए मेरे से तो बेशक रूठ जाया करना,
मगर इतना भी न रूठना कि मर जाऊं मैं।।

-


9 JAN 2023 AT 22:04

लेते है तेरा नाम, पर करते है घिनौना सा काम,
कैसे है प्रभु तेरी ये दुनिया, कोई सगा न अपना यहां,
पत्थर के है सबके ये दिल, कोई समझे न यहां वफ़ा,
बताओ न प्रभु हम करे क्या, कली के काले युग में जी के यहां,
काले है सभी विचार, काले है सभी ये मन तन,
तुम्हीं बताओ हम करे क्या, कली के काले युग में जी के यहां,
रहते हो तुम जहां मेरे प्रभु, ले चलो मुझे वहीं पे न।।

-


4 DEC 2022 AT 21:57

राधा को कृष्ण का साथ मिला,
बिना साथ मिले निभा गई मीरा।।
गोकुल में रास रची थी राधा,
बंजर भूमि में फूल खिला गई मीरा।।
कृष्ण ने द्वापर में राधा को पाया,
कलयुग में कृष्ण को पा गई मीरा।।

-


Fetching ✍️Gumnam Awaj Quotes