अच्छी सुरत वाली तो,
कई मिल जायेगी तुम्हें,
लेकिन बात जब दिल,
की आयेगी,
उस वक़्त हार जाओगे तुम!-
एक तेरा दर लगता हैं सुहाना मुझे,
अब तेरे दर के सिवा कही और जाना नहीं है मुझे!-
तेरी भक्ति मे खोकर,
देखा हैं मैंने,
कुछ मिले या न मिले,
मन को तसल्ली अवश्य मिलता है,
कि कोई हैं जो मेरे साथ हैं!-
फितरत नहीं थी तुम्हारी साथ निभाने की,
वरना तुमने तो उम्र भर साथ निभाने की बातें की थी!-
बेताब इश्क़ हैं तुमसे,
जरूरी नहीं की तुम्हे भी हों,
हमको है परवाह तुम्हारी,
जरूरी नहीं की तुम्हे भी हों!-
तु मेरी रूह मे बसी वो मोहब्बत हैं,
जिसे कभी भुल नहीं पायी मैं,
और न ही कभी भुला पाऊँगी मैं!-
मेरी लिखावट के हर एक पन्ने पर जिक्र तेरा होगा,
लेकिन उन पन्नों पर तेरा नाम कभी नहीं लिखा होगा!-
तुमसे मोहब्बत करके जाना हैं मैंने,
चाहे तुम किसी को कितना भी चाहो,
उसकी मोहब्बत तुम्हे कभी नसीब नहीं होगी!-
अगर मेरा खामोश रहना,
किसी को बुरा लगे तो लगने दो,
क्युकी एक वक़्त था,
जब मुझे भी किसी की,
बातों का बुरा लगा था!-
किसी और के हिस्से का सारा प्रेम,
तो मैंने तुमसे कर लिया,
अब अगर हम किसी के हिस्से मे आये,
तो वो सिर्फ समझौता होगा!-