गुमनाम शायर   (गुमनाम शायर✍️)
85 Followers · 107 Following

गुमनाम हूँ मुझे गुमनाम ही रैहने दो सरे बज़ार आगया तो बदनाम होजाउन्गा
Joined 1 April 2020


गुमनाम हूँ मुझे गुमनाम ही रैहने दो सरे बज़ार आगया तो बदनाम होजाउन्गा
Joined 1 April 2020
23 DEC 2022 AT 23:38

रह गई
मेरे आँखों में नमी
मदिल में जख्म
और लबों पे उसकी कहानी रह गई
आज भी सबको मुस्कुरा के
बताता फिरता हूँ
सब कुछ छिन गया मेरा
कुछ यादें बस पुरानी रह गई...

-



मेरे अंदर समा गया है
उसकी यादों मे गुज़रता है रात-दिन
कुछ इसकदर वो मुझे तन्हा बना गया है....

-


24 JUL 2022 AT 23:50

मेरे अपनो की बेरुखी देख कर
वो मेरा हाल भी नहीं पुछते
मुझे लाचार देख कर...

-



ही नहीं
जो मै कहना चाहता था
तुम मुझसे दूर जाने की ज़िद में थी
और मैं बस तुम्हारे करीब रहना चाहता था

-



नाजाने क्यों मुझे बेबस कर जाती है
अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता
इल्म ये भी है की बिन सोए कई रात गुज़र जाती है।

-



नाजाने क्यों मुझे बेबस कर जाती है
इल्म ये भी है की बिन सोए कई रात गुज़र जाती है।

-



धोखा है
जिसे मिल जाए
किस्मत वाला है वो
वरना हर शख्स
धोखा खाके रोता है..

-



तुम चली गई दूर मुझसे
मै भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोषिश कर रहा हूं
चेहरे पर मुस्कान का लिबास लगा के फिरने लगा हूं अंदर से आज भी घुट घुट के मर रहा हूं ‼️

-



मेरी आँखों को वो पढ़ भी न सका
मै ज़ुबा से कुछ बोल न सकी
और वो मेरे दिल की बात
सुन भी न सका...‼️

-



दूर जाने की बात कर रहे हो
तुम्हें मोहब्बत भी है हमसे या बस मजाक कर रहे
हो
मैं संभल ना पाउंगा तुमसे दूर रहके ये जानते हुए
भी क्यों ऐसा गुनाह कर रहे हो

-


Fetching गुमनाम शायर Quotes