कोशिश सिर्फ इतनी है कि कोई हमसे नाराज ना रहें,
वरना नजरंदाज करने वाले को …
नजर फेर कर हम भी नहीं देखते ।।।-
कौन कहता है लोग खाली हाथ आते है खाली हाथ जाते है
मिलो कभी आकार तो बताऊंगा जाने वाले कई राज संग ले जाते है-
तुम्हें नापसंद मेरा रंग सांवला तो ना सही ...
खुदा ने भेजा है मेरे लिए भी, कहीं ना कहीं ।।।-
खुश रहें तू सदा ...
"ये दुआ है मेरी"
जुदा ही सही, पर अब भी...
"तू दिलरुबा है मेरी"-
शिकायत तुझसे नहीं करूंगा तो फिर किससे करूंगा ए खुदा
एक तेरे अलावा मेरा है ही कौन-
बीते पलों से कुछ तजुर्बा लिया है हमने
इसी तरह अकेले रहना सीख लिया है हमने-
अगर तुम लौट आते तो क्या होता...
जो हो चुका था तुम्हारा एक बार,
वो शख्स, फिर से तुम्हारे लिए कैसे नया हो जाता ???
तुम्हें आदत है नए रिश्ते बनाने की ...
तुम्हें आदत है नए रिश्ते बनाने की ...
जिसने की मोहब्बत तुमसे,
वो शख्स, तुमसे दोस्ती का नया रिश्ता कैसे बना पाता ???
कहता हूं पर कहते हुए अच्छा नहीं लगता
अगर तुम लौट आते तो अच्छा नहीं होता
अगर तुम लौट आते तो अच्छा नहीं होता 🙏-