एक तेरे न होने से, बस इतनी-सी कमी ही रहती है।
मैं लाख मुस्कराऊँ होंठो से, आँखों मे नमी ही रहती है।-
कभी तेरी हंसी तो
कभी तेरी वफ़ा है।
कुछ और है तो बता
जिंदगी और क्या है?-
कभी धोखा तो कभी दग़ा है
कभी चंचल-सी बहती हवा है।
कभी शैतान तो कभी खुदा है,
कभी खुशी है तो कभी गम,,,
कभी जैसे जलती समा है।
बस इसी में सिमटी है ये,
जिंदगी और क्या है???
-
चलो इन महोबत के किस्सों को
यहीं रफा-दफा करते है😒😒,
अब खुद से थोड़ी वफ़ा करते है।
-
एक दिन तुम गमों से इतना भर जाओगे
सोच लो छोड़कर हमको किधर जाओगे
आज खुश हो तुम हमको delete करके,
जब गुनाह महसूस होगा, बिखर जाओगे।
-
न जाने क्यूं हर वक्त मेरे दिल मे ये ख्याल आता है,
जब दुख वही रहना है तो क्यूं नया साल आता तो।
-
हम कैदी अपनी इच्छाओं के
चाह कर भी कितना जी लेंगे?
पर गुरुर है हमे अपने शराबी होने पर
हम घोल के दर्द को भी पी लेंगे।-
तमाशा बने ज़िंदगी बेसक
पर साज़ न होने पाये,,
दिल भी गर टूटे तो
आवाज़ न होने पाये।-
कहाँ ख्वाइशें दिल की पूरी होती है
ये जिंदगी है, हमेशा अधूरी होती है।
-