न सुनेंगें, न करेंगें,
हम शिकायतों से, दूर रहेंगे।
न अकड़ेंगे, न झुकेंगे,
हम आफतों से दूर रहेंगे।-
+919044458253
Meri shaksiyat meri shayri m h.
चैत्रमास, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा
विक्रमी संवत्सर का आगमन,
नवरात्र के व्रत-उपवास गुल,
रामनवमी से नववर्ष का शुभारंभ।
नव नव रूप में माता पूजें,
अनुशरण सनातन धर्म,
सुख समृद्धि सुरक्षा शांति,
सत्य न्याय का पर्दापण।-
बेशक कल तू,
बड़ा परेशान होगी,
मुसीबत में तो बस,
तेरी जान होगी,
बेमानी की तो
बदनाम होगी,
की ईमानदारी तो
तू नीलाम होगी।-
सम्मान या षडयंत्र?
यूक्रेन को फ़साने के बाद
क्या अब भारत की बारी?
निःसन्देह अमेरिका धूर्त है।-
देख शक्ति आपकी, गुल एक वोट में,
सारे पापी छुप गये, धर्म की ओट में।
सुर है सरा है, मांस और मदिरा है।।
खुशी-2 बिक गये, आप भी नोट में।-
दावा है उनका वो, अंज़ाम बदल देंगे,
गिर कर मक़ाम से उसका, मक़ाम बदले देंगे।
बदलना सूरत-ए-हाल, मुमकिन न हुआ तो,
बड़ी शान से बस उसका, नाम बदल देंगे।
जब साथ भोंपू हो, बना नक्कारखाना उनका,
तो कैसे न निकम्मे गुल, पैग़ाम बदल देंगे।
करेंगे बड़ी कारस्तानी, खिचड़ी को बिरयानी,
ग़रीब के हिस्से का यूँ, गुल इनाम बदल देंगे।-
बड़ी ख़ुशी तेरी, ज़ानिब उछाला है,
बेख़बर गुल कि दिल टूटने वाला है।
न फ़िक़्र-ए-अंज़ाम गुल,
न सम्भला न संभाला है।-
1
मोहब्बत का, मिलते हुवे, खो जाना,
ख़ला दिल मे, महरूमी बो जाना।
2
मुनाफ़िक़-ए-इश्क़ है तू, मुंकिर-ए-अहसास,
तू क्या जाने बेहिस, क्या होते हैं लोग हस्सास।
3
जो ख़ालिक़ से नावाकिफ़ हो,
"गुल" वो ख़ल्क़ को क्या जाने।-
Although,
I'm not Best Choice For You
But,
I'm Perfect Option For You.
हालांकि मैं तुम्हारे लिये बेहतरीन इंतेख़ाब नही,
लेक़िन मुक़म्मल राह ज़रूर हूँ।-