चाहे परिस्थियाँ जो कुछ भी हो बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे !!
-
लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं !!
प्यार तो प्यार होता हैं
बिछड़ भी जाए तो दिलदार होता हैं
जब भी हो
जिससे भी हो
शानदार होता हैं-
मैं चार चाँद लगा दूँगा तेरी सादगी पे
तुम पहनना साड़ी मैं तेरी माँग सिंदूर से भर दूँगा-
तू रूठे रूठे से क्यू लगते हो
कोई तरकीब तो बता मुस्कुराने की
मैं ज़िंदगी गिरवी रख दूँगा
तू क़ीमत तो बता मुस्कुराने की ...❤️
-
अर्ज किया है
क्या रखा है बातों में
लेलो कभी मेरा हाथ अपने हाथों में
-
इस दौलत की दुनिया में आकर मैंने एक चीज़ सीखी है
पूरी दुनिया तो पैसों पर मरती है
लड़कियाँ तो सिर्फ़ यू ही बदनाम है-
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो…
अपना हाथ जला लेगी.-
होगा तेरा हीरो Salman Khan जो
ज़मानत ना मिलने पर रोया था ,
मेरा हीरो तो भगत सिंह है जो
फाँसी मिलने पर भी मुस्कुराया था।-
किसी ने क्या खूब कहा है
पानी पीना है तो ग्लास से पियो
bisleri bottle में क्या रखा है,
पानी पीना है तो ग्लास से पियो
bisleri bottle में क्या रखा है,
और सेवा करनी है तो माँ बाप की करो
इन लड़कियों में क्या रखा है !!-