मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफसोस हो जाये, कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी के आप हमसे लिपटकर रोये और हम ख़ामोश हो जाये
-
हम जो मिले थे तुमको जो कदर ना जानी मेरी अब जो दूर हैं तो कहते हो याद आ रही
-
Sara din guzar jata hai Ҝhud Ҝ๏ saɱetne ɱai
Fir rat Ҝ๏ usҜi yaad๏n Ҝi hawa chalti hai
Aur huɱ fir biҜhar jate hain
सारा दिन गुज़र जाता है ✧ खुद को समेटने में✧
फिर रात को उसकी यादों की ✧ हवा चलती है
और ✧ हम फिर बिखर जाते है ✧-
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
-
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
-
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।-
"मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है, जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता I"
-
ग़मों की आँधियाँ चलती है, आंसुओं की बरसात होती है। बस इसी तरह ज़िंदगी की दिन और रात होती है।
-
"अगर किसी की आस ना हो तो, ज़िंदगी में बड़ी से बड़ी गम भी छोटी ही लगती है I"
-
वो मेरे दिल💖 में रहती हैं,
और रोज मेरे ख्वाबों में बस्ती हैं।
मै खुद से बेखबर हो जाता हूँ,
जब वो पगली मुझे देखकर मुस्करा जाती हैं।
-