शक भी कैसे करूं उस पागल के इश्क पे,
जिसे नींद भी मेरी सांसें सुनकर ही आती
है।-
🔘poetriphillic❤
🔘Meri taaref👇
🔷विचित्र_to_be_मित्र 😜
pure_with_चरित्र🙈
... read more
सुन! कुछ इस तरह मुझे तेरा सहारा चाहिए।
कि तेरे हर लम्हे में मुझे "इक लम्हा" हमारा चाहिए।
-
कभी जो अकेले में भी मेरी गलती छिपाते थे,
आज वो महफिलों तक जाते हैं मुझमें कमियां गिनाने।-
चाहे तोड़ लो तुम ये दिल कितनी ही बार,
हम फिर भी तुम्हारी हसरत करते हैं।
सुनो! इश्क बहुत कर लिया हमने,
चलो अब थोड़ी सी नफरत करते है।-
उसके इश्क में अपनी जिंदगानी लिख गई।
लोग किस्सा समझते रहे मैं कहानी लिख गई।।
-
।।कलयुग की महिमा।।
आशिक इश्क में फस रहे हैं।
अपने अपनों को डस रहे हैं।
और,
चार पैसे की जिनकी खुद की सोच नहीं
वे लोग भी गरीबों पर हंस रहे हैं।
#मानसिक_विकलांगता!🙏-
इक कोरा पन्ना मिला मोहब्बत का
मेरी जिंदगी की किताब में,
बस फिर क्या!
मैंने कलम उठाई और
तुम्हारा नाम लिख दिया।💍❤-
यादों से सबकी मिटा दिए जाओगे
जब शमशान मे तुम जला दिए जाओगे।
इक बार मौत की नींद सो कर तो देखो ए दोस्त!
अर्थी ठंडी होने से पहले भुला दिए जाओगे।-