Suno na har roj rula dete ho
Mere dard se tumhe dard nhi hota
-
....țhőřã ćûțĕ...
.......ćãêŕîňğ ....pěřšöň fõř šø... read more
बड़ा शदीद हुआ
इश्क का आज़ार हुआ
यूँही बस दिल लिए बैठे थे
फिर से प्यार हुआ-
खुद को वफादार और मुझे बेवफा बताने लगे हो
क्यों मुझे इतना सताते फिर रहे हो पूरा का पूरा
आजमा लिए फिर भी दिल नहीं भरा जो
अब मेरा सबर आजमाते फिर रहे हो...-
एक जंगल है तेरी आंखों में जहां
मै राह भूल जाता हूं
तू किसी रेल सी गुजरती है
मै किसी पुल सा थरथरता हूं..
-
अशिको के सात दिवसीय त्योहार का
आज चौथा दिन...
आज कन्याओं को प्रसाद रूपी टेडीबियर
का भोग मिलेगा...-
आशिकों के सात दिवसीय त्यौहार का आज तीसरा दिन है
आज कन्याओं को चाकलेट रुपी भोग
चढ़ाया जाएगा !-
सुना है आज परपोज डे हैं
अरे कोई हमें भी कर दे परपोज...
हम भी बनना चाहते है खिलौने किसी के...-
वो तीसरा ही था
जो नजदीकियों कि वजाय
दूरियां बना गया वो...
मेरी मोह्बत नहीं मेरी
सासो को लेकर गया ...
वो तीसरा ही था...-
एक इश्क़ हमारा भी था
एक गुलाब हमारा भी था...
जिससे खुशबू आती थी...
क्यो कि वो गुलाब नहीं
इश्क़ हमारा था....-