प्यार क्या है....❤️
रोज आँखें खुलते ही जिसकी
याद आए वो है प्यार..
जिसकी आवाज सुनने के लिए सारा दिन
इंतज़ार करे रहे वो है प्यार..
जिससे झगड़ा करने के बाद भी
उसके मनाने का इंतजार रहे वो है प्यार..
पूरी दुनिया के खुशी में भी एक इंसान की कमी
आपको उदास करे वो हैं प्यार..
किसी की बातें सोचकर आपके
चेहरे पर मुस्कराहट हो वो हैं प्यार...❤️-
पापा पे ही खत्म
~ Guddu L Godara
Menu Hor Nai Kuch Chahida
Meri Ta Du... read more
मैं यादों का किस्सा खोलू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
मैं गुज़रे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद है जाकर मुद्दत से,
मैं डरे रात तक जागूं तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।।
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लेहजे खुशबू जैसे वे,
मैं शहर-ए-चमन में टहलू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।।
सबकी जिंदगी बदल गयी,
एक नये सिरे में ढल गयी,
किसी को नौकरी से फुरसत नहीं,
किसी को दोस्तों की ज़रूरत नहीं,
सारे यार गुम हो गए हैं।।
"तू" से "तुम" और "आप" हो गए हैं
मैं गुज़रे पल को सोचू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।।-
खत्म हो रही है नादानियां मेरी
मैं समझदार बन रही हूँ ....
कुछ ना मिलने पर रोती थी
सब कुछ खोकर हस रही हूँ...-
बहुत शिकायतें हैं तुमसे पर ;
जब तुम आंसू नहीं समझे तो,
शब्द क्या समझोगे ।।-
बेशक अपने ख्यालों से आज़ाद हैं
पर जुड़े आज भी अपने घर-परिवार , ज़मीर-देहलीज से है ।।
Stay positive
-