Guddu L Godara   (Guddu L Godara)
29 Followers · 3 Following

read more
Joined 4 June 2023


read more
Joined 4 June 2023
26 JUN AT 9:06

प्यार क्या है....❤️

रोज आँखें खुलते ही जिसकी
याद आए वो है प्यार..

जिसकी आवाज सुनने के लिए सारा दिन
इंतज़ार करे रहे वो है प्यार..

जिससे झगड़ा करने के बाद भी
उसके मनाने का इंतजार रहे वो है प्यार..

पूरी दुनिया के खुशी में भी एक इंसान की कमी
आपको उदास करे वो हैं प्यार..

किसी की बातें सोचकर आपके
चेहरे पर मुस्कराहट हो वो हैं प्यार...❤️

-


29 MAY AT 13:23

मैं यादों का किस्सा खोलू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
मैं गुज़रे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद है जाकर मुद्दत से,
मैं डरे रात तक जागूं तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।।
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लेहजे खुशबू जैसे वे,
मैं शहर-ए-चमन में टहलू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।।
सबकी जिंदगी बदल गयी,
एक नये सिरे में ढल गयी,
किसी को नौकरी से फुरसत नहीं,
किसी को दोस्तों की ज़रूरत नहीं,
सारे यार गुम हो गए हैं।।
"तू" से "तुम" और "आप" हो गए हैं
मैं गुज़रे पल को सोचू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।।

-


29 MAY AT 13:06

पहले तो बस सुना था
तुमसे मिलकर जाना दुनिया कितनी मतलबी हैं

-


10 FEB AT 23:13

खत्म हो रही है नादानियां मेरी
मैं समझदार बन रही हूँ ....

कुछ ना मिलने पर रोती थी
सब कुछ खोकर हस रही हूँ...

-


10 FEB AT 21:11

अजीब Zindagi है,
जो मिल नहीं सकता वहीं चाहिए ।।

-


5 FEB AT 9:17

मां
के बिना घर अधूरा

पापा
के बिना पूरी ज़िंदगी

-


4 FEB AT 16:29

बहुत शिकायतें हैं तुमसे पर ;
जब तुम आंसू नहीं समझे तो,
शब्द क्या समझोगे ।।

-


1 FEB AT 22:05

बेशक अपने ख्यालों से आज़ाद हैं
पर जुड़े आज भी अपने घर-परिवार , ज़मीर-देहलीज से है ।।

Stay positive

-


17 DEC 2024 AT 17:20

इन मुश्किल भरी राहों में
ना जाने कब हम गुमराह हो गए ।।

-


17 OCT 2024 AT 13:16

तू जो आया ,
एक नया सा अहसास लाया ।।

-


Fetching Guddu L Godara Quotes