नवरात्रि की आप सभी भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मेरा आप सभी से निवेदन है.
नवरात्रि को भले 10 दिन का मान ले मगर हवन के बाद दारु पीने ना जाए, और दारु ना पी रहे हो तो बहुत अच्छी बात है. और आप दारू की पूर्ति करने के लिए कोई अन्य नशा कर रहे हो, नशा पूर्ति के लिए,
तो इससे अच्छा आप दारु पी ले. आप धोखा अपने आप को दे रहे हैं या दुर्गा माता को, वहां आप समझे..
बोलो शेरावाली माता की जय-
काम 2 प्रकार से होता है,
एक दिखा कर फोटो खिंचा आना,
दूसरा बिना फोटो के काम करना,
तरीके दोनों ही सही है,
एक अगर किए हैं तो दिखाने में क्या हर्ज,
दूसरा जब किए हैं तो फोटो खींच आने का क्या जरूरत है, अब नजरिया आपका मायने रखता है,
आप मधुमक्खी को देखते हैं या नाली में बैठी हुई मक्खी,-
सच्चाई है जनाब चुभे गी, झूठी तारीफों के फूल थोड़ी है जो महकेगी
-
जो कहते रहते हैं.
धर्म की जरूरत नहीं हमे तो रोजगार की जरूरत है. वो देख ले अफगानिस्तान से हिन्दू सिक्ख अपनी करोडों की संपत्ति और रोजगार छोड़ कर भाग रहे हैं। देश और संस्कृति सुरक्षित रहेगी.
तो करोड़ों का रोजगार कर सकते हो।...-
यह खोज में ना उलझे की भगवान है या नहीं,
खोज यह रखें कि आप खुद इंसान हैं या नहीं-
शेरों के साथ संगत बनाइए, कुत्तों के साथ बैठने से
आप सिर्फ पीठ पीछे भौंकना ही सीखोगे......-
दुनिया को कुछ दिन और बेखबर रहने दो,
वक्त बदलेगा तो कारवां भी नया होगा !!
# 21❤️💙-
9907977777 कोई अच्छे मैसेज या अच्छे विचारों का आदान प्रदान करना चाहे तो यह मेरा नंबर है...
-
जितना चाहे रुला ले ऐ ज़िन्दगी
तुझे हस कर गुजार दूंगा ये जिद है मेरी
9907977777.
21-
इश्क़ झूठा है किसे नहीं मालूम
वो भी झूठा है जिसे नहीं
मालूम-