जैसे हो वैसे रहो किसी दूसरे के लिए नहीं,
बल्कि खुद की लिए अपने में बदलाव लाओ।-
ना मांझी, ना रहबर ,ना हक़ में हवाएँ
है कस्ती भी जर्जर, ये कैसा सफ़र है,
अलग ही मजा है फकीरी का अपना
ना पाने की चिंता, ना खोने का ड़र है।-
न पूँछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि
हम हिंदुस्तानी है।-
देश भक्तों से ही देश की शान है
देश भक्तों से ही देश का मान है ।
हम उस देश के फूल है यारों
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है।
जय हिन्द, जय भारत।-
हालात चाहे कैसे भी चल रहे हो पर
दुश्मनो से समझौत नहीं किये जाते।-
मुझे मुक्कदर पे नही तेरे दर पे भरोसा है
तेरे दरवार से ही मैंने मुक्कदर बनते देखे है..
ॐ हूँ विष्णए नमः🙏-
यदि परिणाम बदलना चाहते है तो काम करने का तरीका और सोचने का तरीका बदले।
-
अब डूबने का क्या खौफ प्रभु..
जब नाव भी तेरी...
दरिया भी तेरा...
लहरे भी तेरी...
और हम भी तेरे...!-