Govind_ Kumar   (Govind)
834 Followers · 1 Following

किसी और की तारीफ क्या करें मेरा खुद का हमसफर लाजवाब है !
Joined 28 January 2019


किसी और की तारीफ क्या करें मेरा खुद का हमसफर लाजवाब है !
Joined 28 January 2019
29 JAN AT 19:50

तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है, प्रेम नहीं...

-


24 JAN AT 11:52

एक स्त्री द्वारा छले गए पुरुष को ये पूछकर देखना, की इस दुनिया में भगवान होते है क्या?

-


12 JUL 2024 AT 0:59

Men melt where they feel they can be contained

-


8 JUL 2024 AT 0:42

जिन्हें हासिल ना हुऐ उन्होंने बादुआ बहुत दी खेर जिन्हें मुफ्त में मिला बक्शा उन्होंने भी नहीं

-


28 JUN 2024 AT 23:13

विरह में तुमसे व्याकुल हो उठाता है ह्रदय मेरा जब निकट आते हो तो आभास होता है जैसे शरीर में पून: प्राण आ गए हो

-


15 JUN 2024 AT 22:11

बस बातें सब अपनों जैसी करते हैं बाकी पराए सब हैं

-


2 JUN 2024 AT 15:24

तुमसे नहीं...
तुम्हरे बरताव से मन रूठ गया

-


26 DEC 2022 AT 19:01

पुरुष की हिस्से हमेशा ही आया प्रतीक्षा करना इसकी शुरुआत भगवान शिव से हुई

-


3 DEC 2022 AT 13:57

तुमसे प्रेम करके जाना मैंने किसी को पा लेने से कही अधिक सुखद और खुबसूरत एहसास है किसी के प्रेम में होना !

-


14 OCT 2022 AT 0:32

Bina dhan ke पुरुष को .ye samaaj रद्दी ke samaan samjhta hai!💯

-


Fetching Govind_ Kumar Quotes