नये रिश्ते मिल जाने पर लोग,
पुराने रिश्तों की कदर नहीं करते।-
Govind Kumar
("... Rikt...")
322 Followers · 22 Following
मुझे लिखने का शौक नहीं
ना ही मुझे लिखना आता है,
मैं लिखता हूँ बस वही
जो शब्द मेरे मन में आता... read more
ना ही मुझे लिखना आता है,
मैं लिखता हूँ बस वही
जो शब्द मेरे मन में आता... read more
Joined 24 January 2019
2 JAN 2022 AT 21:53
कर रखी थी मैंने प्लानिंग फ्युचर की,
और साला प्रेजेंट में उलझ कर रह गया!!-
23 DEC 2021 AT 16:30
उसे मैं अपना हमदर्द बनाना चाहता था,
कम्बख्त वो तो दिल का दर्द बन गई !!!-
18 DEC 2021 AT 0:10
कोई देकर आओ
उसे जाकर खबर मेरी,
सुना है लोगों से
मेरे बारे में पूछ रही थी।-
17 DEC 2021 AT 23:58
लोग पूछते हैं
राज मेरी ख़ुशी का
मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूँ
सालों कभी
मेरे गम की भी वजह पूछ लिया करो।-
15 DEC 2021 AT 22:53
साला ये समझ 🤔 में नहीं आता कि इलायची दाना में एक भी इलायची का दाना नहीं होता फिर भी उसे इलायची दाना क्यूँ कहते हैं ???...
-
12 DEC 2021 AT 22:33
लड़की :- हँस मत पगले प्यार हो जाएगा
सिंगल लड़का :- मैं वही तो चाहता हूँ पगली।
-