Gourav Singh  
35 Followers · 33 Following

Joined 11 March 2018


Joined 11 March 2018
12 APR AT 2:50

अपनी उम्मीदों और इच्छाओं से भागता रहा हूं मैं
पापा, एक अर्से से अब मरता रहा हूं मैं
कल माँ को बीमार देखा तो होश में आया
एक ख़्याल आने के डर से डरता रहा हूं मैं ।।

-


12 JAN AT 22:38

मेरे अंदर कुछ टूट गया है जैसे
ऐसा लगता है सबकुछ रूठ गया हो जैसे
कैसे कहूं कि नींद नहीं आती है अब रातों में
किससे कहूं ?
मेरे पापा का हाथ छूट गया है मुझसे ..!!

-


26 DEC 2024 AT 0:42

बीत जानी है हर एक सुनहरी रात यहां
एक दिन हर पंछी को ये पिंजड़ा छोड़ उड़ जाना है ..!!

-


26 NOV 2024 AT 22:03

कही पर सुना था,

तुम्हारी मर्जी का हो तो अच्छा
और जो ना हो तो और भी अच्छा..!!

-


15 NOV 2024 AT 23:15

Mumbai Indians are very very lucky...
To have this Guy For Just 8 Cr Ruppes!!

#ipl2025

-


28 OCT 2024 AT 21:40

दिवाली में भी अब पहले जैसी वो बात नहीं रही
मिठाई में भी वो पहले जैसी मिठास नहीं रही
कैसे कहु की बहुत याद आते हो पापा तुम
मेरी हसीं में भी अब खुशियों वाली वो बात नहीं रही।।

-


21 OCT 2024 AT 17:48

सोता नहीं हूं अब कई कई रात मैं
क़म्बख्त इन आँखों को अब नींद नहीं आती..!!

-


28 DEC 2018 AT 14:54

Anjaan hu avi per dhire dhire ,
Sikh jaunga ..
Per kisi k saamne jhuk kar,
Pahchan nahi banaunga !!

-


17 DEC 2018 AT 20:16

वक़्त से पहले हादसो से लड़ा हूँ ।
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ ।।

-


20 NOV 2018 AT 9:27

जिन्दगी

जिन्दगी, तू मुझे जरुर आजमाना ,
मगर तब जब कोई पास अपना ना हो
नही चाहता
तेरी बेरुखी और रुस्वाई के चर्चे
पुरे जहाँन में हो ।।

-


Fetching Gourav Singh Quotes