मोहब्बत एक बिमारी है...!!
इसकी दावा बस एक नज़र तुम्हारी है..।।— % &-
https://www.instagram.com/the_shahdeo_g
m.facebook.com/gourav.shahdeo27 read more
रात भी गुजर गई याद में...।।
नींद न आई आखों में..।।
तुम चली गई हो हमें तन्हा छोड़ कर..।।
मगर हम तो अब भी खोज रहे हैं तेरी खुशबू खोज रहे़ं है हवाओं मैं ..।।— % &-
पसंद तो बहुत कोई आता है..!!
मगर तुम सा कोई दिल में बस नहीं आज तक..!!— % &-
तुम्हे सोलह श्रृंगार भी करायेंगे..!!
काला टीका भी लगाएंगे..!!
वो दिन भी आएगा जब तुम्हें दुल्हन बनाकर डोली में ले जाएंगे..!!— % &-
नज़रें झुका कर के कब तक इज़हार करोगे...!!
कभी नज़रें उठा कर प्यार का प्रमाण भी दे दो...!!— % &-
हर नज़र में तुझे ढूंढ़ता हूं...
हर चेहरे में तेरा चेहरा ढूंढता हूं...
तू मिले मुझे किसी राह पर...
फिर बताऊं तुझे किस कादर मैं अपनी हाथो की लकीरों में तेरा नाम ढूंढता हूं...।।-
हर कहानी में तुम्हें मेरे साथ देखता हूं..
हाँ मैं ख्वाब देखता हूं ..!!-
लिखने को तो तकदीर लिख दूं...
कम्बक्त कलम हर शब्द पर स्याही छोड़ती है..।।-
Bs Muskurana v ab kisi ki Badolat ho gya ..
Wo wajh hi meri sbse badi Daulat ho gya...-