नज़र न आए तो मुबारक हो इनको मौज अपनी
पर कहीं दिख गए तो मैं इनकी मस्ती छुड़ा दूंगा
बस तू ऐसे ही अपना साथ कायम रखना महादेव,
मैं वादा करता हूँ इन जैसों की धज्जिया उड़ा दूंगा-
भरोसे के खेल में न जाने कितनों ने हारा है
कल किसी और का होजाता है जो आज हमारा है
किसने कहा चोट अक्सर कांटे दे जाते हैं,
पता नहीं कितने आशिक़ों को फूलों ने मारा है
-
महादेव को अपना सहारा
और माँ के कदमों को ब्रम्हांड कर रखे हैं
तेरे महल्ले में जितने लोग हैं,
मैंने चौथी में उतने कांड कर रखे हैं-
Nowadays, doctors are suggesting BMW as medicine for every type of face problems..
-
नज़रों से दूर है
पर दिल के पास ही रहेगा
तू तब भी खास था
तू खास ही रहेगा-
वो जो हमसे पूछते हैं आप हम से रूठे क्यों है ?
कोई उनसे पूछो, वो इतने बड़े झूठे क्यों है ?-
ज़ख्म बढ़ रहा है, तीर किसने मारी है
अब ज़िंदा रहा तो बस मौत की तैयारी है
जानता हूँ हकीम दवे में ज़हर मिला कर देता है
सच से परे होने का दिखावा हम दोनों की ज़ारी है-
यूँ वादे तोड़ना ही था शायद तेरा वादा निभाना
कोई और मंज़िल था तेरा कहीं और था ठिकाना
तोहफ़े देने की फितरत भी तेरी कमाल की है
न कोई खबर पहले से न बताना न जताना-
उसके बाग में दोस्त के नाम के फूल खिले थे
शिकवे हमारे थे कुछ उसके भी गीले थे
नज़रे मिला पाओगी कभी तो बस एक बात बताना
बात बस हवस की थी या कुछ पैसे भी मिले थे ?
-
Sharab ko chai bante dekha hai
Aare wo chhodo
Maine aashique ko bhai bante dekha hai-