Paid Content
-
किसी के आंसुओं का हिसाब चुकाना है..
आज मेरा दौर है...
मौके सब को मिलेंगे!!!...
-
कुछ ऐसा हुआ, जो उमर भर का दर्द दे गया..
कुछ ऐसा हुआ, जो डोरि मैं गाठ दे गया..
कुछ ऐसा हुआ, जो पलके सुजा गया..
पर जो भी हुआ, अब आंखें खोल गया..!!
-
यूँ तन्हा और बेज़ार होते गए,
ज़िल्लतो कि बाढ़ में बहते चले गए..
नुमाईश हुई बाज़ार में,
फ़िर भी हम बेकार ही रह गए...।
-
चले जाएंगे दूर कहीं,
ज़रा ज़ख़्म तो भर जाने दो..
ना सतायेंगे और,
ज़रा होश तो आने दो..
महसूस ही कर पाओगे,
इतने फासले हो जाएंगे..
पर यकीन मानो मेरा,
तुम चैन से जी पाओगे..
-
इस कदर गलतफहमियों की बुनियाद से सजी थी ज़िंदगी..
ना हम कुछ कह पाए..
ना कोई हमे समझ पाए...!!
-
किसी ने न समझा..
मुझे ये मंज़ूर हो गया,
आज उसने मतलबी कहा,
और मैं चकनाचूर हो गया...!
-
अधूरी ज़िंदगी थी, अधूरे से हालात..
ना ख़्वाब पूरे हुए औऱ ना ही जज़्बात...!!
-
वो भाप गए हमारी कमज़ोरी
फ़िर क्या था...!
वो इस्तेमाल करते रहे,
और हम खर्च होते गए...
-