Gori gautam   (BIRSA)
1 Followers 0 Following

read more
Joined 4 May 2021


read more
Joined 4 May 2021
31 DEC 2021 AT 23:16

देख तू जिंदगी
तराजू-ऐ मेहनत तुझे
इस साल भी तोलुंगा
मैं फिर उठूंगा फिर लडूंगा
तेरी लिखी किताब का
मैं फिर से एक नया पन्ना खोलूंगा

-


8 OCT 2021 AT 23:54

एक शोर था
खामोशी में मेरे
एक दर्द मेरी हंसी में था

एक समंदर
जो प्यासा था खुद
वो रेत जो नमीं में था

मेरी चिंख में
आवाज ना थी ओर
सुनने वाला जमीं में था

- BIRSA

-


7 OCT 2021 AT 19:35

लड़ता हूं खुदसे
एकदीन जीत जाने के लिए
घर से मैं निकला हूं
एकदीन घर वापस आने के लिए
शुरुआत मेरे जीवन की
अंत तक जाने के लिए
चीखता हूं बेवजह
एकदीन खुलके मुस्कुराने के लिए
खो दिया मैंने खुदको
किसी रोज खुद ही को पाने के लिए

-


22 SEP 2021 AT 9:26

मर्द हूं
पर कभी - कभी औरत भी होता हूं
यूं तो चट्टान है जिगरा
पर कभी - कभी लिपट कर रोता हूं
क्या हुआ जो पिता की सूरत मुझमें
मां की सीरत भी तो है
जिम्मेवारी के भार, रात भर की सोच
ओर दिन भर के काम में ना जाने कब सोता हूं
मर्द हूं
पर कभी - कभी मैं कुछ नही ओर
कभी - कभी मैं सबकुछ होता हूं

-


27 AUG 2021 AT 22:12

वक्त को वक्त दो वक्त तुम्हे वक्त देगा
जो वक्त को गवा दिया क्यूं वक्त फिर वक्त देगा
ये खेल वक्त का ही ओर वक्त ही अजर अमर
तुम खेल जाओ वक्त से तो वक्त हर वक्त देगा

-


25 AUG 2021 AT 18:09

जो माथे पे पसीना
ओर कपड़ों पे धूल नहीं
तो ब्याज तेरे जीवन का
ओर तुझमें कोई मूल नहीं
जिंदगी एक किताब के जैसी है
पहला खोले जो पन्ना तो आखिरी भी दूर नहीं

-


20 AUG 2021 AT 6:49

लगता है सुलझ गई
ओर समझ गया हूं जिंदगी को
हर दिन उतनी ही तकलीफ
जितना जी के गुजर गया हूं जिंदगी को

-


12 AUG 2021 AT 21:32

मैं वो बादल हूं जो
मौसम बना के रखता है
पर बरसता नही

जो दूरी किसी की सह नही सकता
ओर बिना वजह तड़पता नही

-


7 AUG 2021 AT 21:20

मैं कद्र करता हूं उस होंसले की
जो मुझे हौंसला देते है
वो लोग जो कभी नही टूटते
जो इस बेघर को उम्मीद का घोंसला देते है

-


6 AUG 2021 AT 0:02

HATERS😊
मैंने हार को कतारों में देखा है
पर मैं आज भी सफल हूं
कोशिश की गई बदलने की मुझे
वो खुद बदले पर मैं आज भी अशल हूं

-


Fetching Gori gautam Quotes