Love is blind
-
Gopi Writer
(Gopi)
1.4k Followers · 6.9k Following
Joined 18 August 2021
24 NOV 2021 AT 16:54
अब ना मैं हूँ,
ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं
शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है
तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं
कई दोस्त पुराने मेरे।-
14 NOV 2021 AT 21:47
अच्छा लगता हैं
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो
हसीन शाम के साथ।-