Gopal Sharma   (गोपाल शर्मा "मीत"✍️)
1.2k Followers · 1.2k Following

.
Joined 14 May 2021


.
Joined 14 May 2021
19 SEP AT 18:47

साक्षात प्रेम का दर्शन राधा है
राधा बिन कृष्ण जी आधा है
सांस है कृष्ण,धड़कन राधा है
दूर है कृष्ण पर पास राधा है
कृष्ण शरीर है हृदय राधा है।

-


19 SEP AT 17:22

दर्द तुझसे मोहब्बत हो गई है
सांसें भी कुछ धीमी हो गई है
आंखें भी कुछ नम हो गई है
यादें बहुत ही चंचल हो गई है
वो जां न जाने कहां खो गई।

-


18 SEP AT 20:02

क्या से क्या हो गया
दुनिया अपनी होकर आज पराया सा हो गया
अपने ही अपनो से पराया सा हो गया
माता पिता की आश आंखों का तारा न जाने कहां खो गया
तकती आंखें आज आश इंतजार में दर्द ही बेसहारा हो गया।

-


4 SEP AT 18:59



तू दूर सही मुझसे पर तेरी यादें मेरे पास है
धड़कता है तेरा दिल चलती मेरी सांस है
तू सागर है प्रेम की मुझे एक बूंद की आस है
तू दूर सही मुझसे एहसास में सदा मेरे पास है
तू ही हमसाया मेरी तू ही मेरा हमराज़ है

-


31 AUG AT 22:31

जब मेरे अरमां बिखर गये
जब तुम मुझे छोड़ चले गये।

-


31 AUG AT 22:00

मै कैसे कहूं जाना कि तुझसे प्रेम करता हूं
मुझे पता नहीं कि तुझसे ही प्रेम करता हूं
हां मुझे इतना तो मालूम है तुझपे मरता हूं
तेरा साथ न छुटे कभी प्रभू से वंदन करता हूं

-


31 AUG AT 21:12

तेरी कमी जो मुझे मिल न सकी तभी मेरा प्रेम जिंदा है
अमर प्रेम की इस अमर कहानी में हम दोनों ही जिंदा है।

-


31 AUG AT 21:04



प्रेम रूपी दरिया में तैरना प्रेम नहीं है
उस दरिया में डूब जाना ही प्रेम है।

-


15 JUN AT 17:09

गुजरता नहीं बिना तेरे मेरा वक्त,बस तेरी याद बेहद शताती है
जब तेरी याद में डूब जाता हूं,वक्त न जाने कहां चला जाता है
तेरी दीदार की तम्मन्ना लिए मैं शाम और सुबह भूल जाता हूं
जब आंखे नींद को तरसती है सारी रात दिल को समझाता हूं
तड़प अपनी मैं कितनी बयां करु, मैं तो सच में हार जाता हूं
फिर लगता है मुझे कि अपने प्यार को शायद जीता पाता हूं।

-


19 JAN AT 19:56

जो सुकून दे वो मोहब्बत
जो आसूं दे वो मोहब्बत
जो दर्द दे वो मोहब्बत

-


Fetching Gopal Sharma Quotes