गुजरता नहीं बिना तेरे मेरा वक्त,बस तेरी याद बेहद शताती है
जब तेरी याद में डूब जाता हूं,वक्त न जाने कहां चला जाता है
तेरी दीदार की तम्मन्ना लिए मैं शाम और सुबह भूल जाता हूं
जब आंखे नींद को तरसती है सारी रात दिल को समझाता हूं
तड़प अपनी मैं कितनी बयां करु, मैं तो सच में हार जाता हूं
फिर लगता है मुझे कि अपने प्यार को शायद जीता पाता हूं।-
तेरी चाहत में मैंने खुद को चाहना छोड़ दिया,
भुलाकर खुद को तेरी यादों से जोड़ लिया।
-
अगर जिंदगी को समझना है तो हम पहले मौत को समझे,
मौत क्या है समझ आ जाए तो जीना आसान हो जाएगा।-
तड़पता क्यूं हूं मैं उसका राज तू है मेरी जां
सारे गम पी जाता हूं तेरी यादों के प्याले से
इतना तो बता दे मेरी जां मेरी क्या खता है
जिंदा क्यूं हूं मैं क्या तुझे सच में पता है
मौत को भी लगता है वो तेरी बेवफ़ाई पे ख़फ़ा है।
-
मेरा तेरा साथ अब एक जीवन की धारा में बहने लगी है
मेरे दिल के अरमां लगता है सच में अब पूरी होने लगी है
मेरी हर सांसें अब तेरे दिल की धड़कन से चलने लगी है
साथ न छोड़ना कभी मेरी जां सच में दिल तुझी पे लगी है।
-
कभी तेरी यादों के सहारे मैं जी लेता हूं
कभी तेरी यादों में गम के घूंट पी लेता हूं ।
हमने तुम्हें चाहा है और मेरी चाहत जिंदा रहेगी
मेरे दिल के आंगन में तेरे प्यार की बयार बहेगी।
-
तेरी यादों को हमने प्यार माना
तेरे साथ रहूं न रहूं मैं दिलबर
तुझे दिल में बसाकर
तुझे अपना सब कुछ माना
तेरी चाहत मेरी जिंदगी मेरी जाना
तेरा साथ मिले न मिले
तुझे हमने बस अपनी
बंदगी माना।-