I realize,
Taqlif btane me bhi,
Taqlif hoti h...-
Gopal Mehar
(Gopal mehar)
1.0k Followers · 63 Following
जब तक हम किसी के हमदर्द नहीं बनते..
तब तक हम दर्द से और दर्द हमसे जुदा नहीं होता...
❣❣❣❣❣❣... read more
तब तक हम दर्द से और दर्द हमसे जुदा नहीं होता...
❣❣❣❣❣❣... read more
Joined 7 October 2019
14 FEB 2024 AT 23:56
उम्र भर खयाली भूतो से में ना डरता
यार मैं क्या जोर से जीता ,
यार मैं क्या चैन से मरता। ।-
28 JUL 2023 AT 6:26
वक्त ए इंतजार
तुम ही सोचो
हम इंतजार कब तक करेंगे
कभी तो लौटेंगे घर हम भी
यूं दर_बदर हम कब तक रहेंगे
तुम आओगे यकीनन तो बात और है
नही तो जहां तुम ले आए हो यहां से
जाने में जमाने लगेंगे।।-
20 DEC 2022 AT 1:13
हर चीज के लिए बेसब्र रहने वाली लडकी ,
देखो तुम्हारे साथ रहने के लिए,
तुम्हारे कामयाब होने तक का सब्र किये बैठी है..-
17 NOV 2022 AT 21:03
रुलाने वाले तो बहुत है इस दुनिया में,
पर जिसके लिए में रोना चाहता हूँ वो बस एक ही है।।
हंसती तो ये दुनिया है हर किसी पर,
पर जिसे में हंसाना चाहता हूं वो बस एक ही है ।।
खुबसूरती तो दूनिया की देखती है आँखे,
पर जो सच में देता है सूकून इन आँखो को
वो बस एक ही है।।
आएंगे तो बहुत इस जिंदगी में,
पर जो असल में जिंदगी है वो बस एक ही है।।
-