shayari
-
" i express my feelings through writing."📝
"LESS QUOTES but MOR... read more
"ना तकलीफें ना संघर्ष तो,
क्या खाक मज़ा है जीने में..!
बड़े बड़े तूफान भी थम जाते है,
जब लक्ष्य रहेगा सीने में..!"
-
"तेरा भी एक दिन आयेगा,
तू भी दुनिया में छायेगा।
आज भले ही सबसे नीचे है तू ,
पर कल सबसे ऊपर ख़ुदको पायेगा।
इसी तरह कड़ी मेहनत करेगा तू ,
तो एक दिन सफलता भी ज़रूर पायेगा।
तेरा भी एक दिन आयेगा।"-
#part-2
कश्मकश कैसी ये दोस्त हो गई ,
'एक छोटी सी बात से वो खफा हो गई ,
मेरी छोटी सी ज़िंदगी से वो दफा हो गईं !
ना जाने कौन सी मेरे से खता हो गई ,
मेरी जिंदगी कोरे कागज की तरह सफा हो गई !'-
#Part-1
हो गई ,
एक अनदेखी अनजानी से बातें हो गई ,
पता ना चला कब दिन कब रातें हो गई !
उसकी प्यारी बातों में खो गए इस कदर ,
पता ना चला कब धूप निकली कब बरसाते हो गई !-
"Part-3" #Clean_India🇮🇳
मैं देश का युवा नागरिक,
बसने के लिए एक साफ स्थान मांगता हूं!
मैं देश में प्रदूषण गंदगी नहीं,
रहने के लिए एक स्वच्छ हिंदुस्तान मांगता हूं!-