Even After You Leave
With ink that Bleeds desire and flows with grace,
Threads of feelings are stitched with care
to paint a portrait of love,
Bound by the moments that time cannot erase,
I will write you even after you leave.
In realms where our distance fades away,
Where dreams come alive and hearts believe,
A love that in the night will stay,
I will meet you in my dreams even after you leave.
A heart that beats in rhythm with the past,
A connection that time cannot erase,
A flame within that forever will last,
I will love you even after you leave.-
World is Camera.. Keep smiling 😊❤️
Profile तक आ गये हो तो मेरे Quotes क... read more
My heart yearns for that special someone,
my mind fills with fears, leaving me numb.
a struggle rages deep within,
to pursue this passion, or stay in my din?-
If only
I could be
the gentle breeze
that soothes
your worries
and
the steadfast tree
that stands by you
in every storm-
ज़िंदगी और मौत में
बस
इतना सा अंतर है
ज़िन्दगी
जीने के हज़ारों अवसर देती है
और मौत
उन अवसरों को
छीन लेती है-
मन के आईने में तेरी तस्वीर को सजाया है मैंने
हर शाम सवेरे तेरे सजदे में सर झुकाया है मैंने
कही नज़र ना लगे मेरे यार को दुनिया की
तुझे ख़ुद की नजरों से भी छुपाया है मैंने
-
प्रेम मन की वो अवस्था है जिसमें
दुःख में भी सुख का आभास होता है
अंधकार में भी रौशनी नजर आती है
सूर्य की तपिश भी चाँद जैसी शीतलता देती है
प्रेम का ना कोई आकार, ना प्रकृति और ना ही सीमा होती है
प्रेम तो बस आत्मा का परमात्मा से मिलन का एक मार्ग है
इसीलिये प्रेम में डूबे रहो।-
काश के तुझ पर
मेरा इतना हक़ होता!
तुम धूप में खड़े होते
और
मैं तुम्हें छाव देता।-
के जो तुम ना नज़र आते हो अब सितारों में
कुछ तो मुअम्मा है इन आसमानी नज़ारों में-