Gokul mishra  
296 Followers · 15 Following

Kahne To Sab Apne Hai
Par Sath Koi Nhi Deta Hai
Joined 26 January 2018


Kahne To Sab Apne Hai
Par Sath Koi Nhi Deta Hai
Joined 26 January 2018
9 FEB 2022 AT 8:41

ये मोहब्बत का हफ्ता है या,
हफ्ते भर की मोहब्बत है...

-


5 OCT 2020 AT 8:08

उसने भरी महफ़िल मैं प्यार का सबूत मांगा
अब उसे कैसे कहुँ मैं ही एक आखरी गवाह था

-


9 AUG 2021 AT 20:43

हम भी गाँव में शाम को बैठा करते थे
हमको हालात ने बाहर भेजा है
😢😢

-


13 MAY 2021 AT 16:46

तुम दुश्मनो की बात करते हो
अरे हमें तो अपने देखकर जल जाते हैं

-


11 JAN 2021 AT 13:43

मैं तुम्हारी हर एक याद को भुला दिया
पर अपसोस तुमको ना भुला पाया

-


2 DEC 2020 AT 21:34

सहर वही हैं
बस अपने बदल गए हैं

-


17 OCT 2020 AT 14:05

अब कहने और सुनने को बचा ही क्या हैं
जब तुनमे खुद से फैसला कर लिया हैं
जाने का

-


14 SEP 2020 AT 17:53

तुमने जो देखा सुना सच था
मगर कितना सच था ये किसको पता

-


11 JUN 2020 AT 9:54


उसका आना एक मेरी जिंदगी मैं आगाज था
और उसका जाना मेरी मौत का वजूद था

-


20 APR 2020 AT 19:10

मैं लोगो का दिल बहला सकता हुँ
दिल मैं जगह कभी नही बना सकता हूँ

-


Fetching Gokul mishra Quotes