ये मोहब्बत का हफ्ता है या,
हफ्ते भर की मोहब्बत है...-
Kahne To Sab Apne Hai
Par Sath Koi Nhi Deta Hai
उसने भरी महफ़िल मैं प्यार का सबूत मांगा
अब उसे कैसे कहुँ मैं ही एक आखरी गवाह था-
अब कहने और सुनने को बचा ही क्या हैं
जब तुनमे खुद से फैसला कर लिया हैं
जाने का
-
उसका आना एक मेरी जिंदगी मैं आगाज था
और उसका जाना मेरी मौत का वजूद था
-