लिख तो लेती हु, पर मुझ से उसका राज न पूछना,
जसबातो का ढेर है बस उसे.....जसबात ही रखना......
#For more read caption-
आदत मेरी बुरी उतनी सी हैं की उसे यू प... read more
हिसाब लगा के रखना हर किसी का,
यहाँ अंत मै लोग यही कहते हैं!!
आखिर तुमने किया ही क्या है मेरे खातिर!!-
मुस्कुराना आदत थी मेरी और,
उसे लगता हैं मै ठीक हु,
अगर पूछी होती कभी मुस्कुराहट की वजह,
तो हक से बताते की गम के नशे मे चूर हु।-
की तु शराब होता,
तो कब का छोड़ देती तुझे,
की तु शराब होता,
तो कब का छोड़ देती तुझे,
पर तेरा यू राज़ बन के,
मेरे दिल मे बैठ जाना दर्द देता है मुझे।-
उम्र छोटी सी, और सपने हजार,
छोटी सी आँखों से, मैने तुझ संग सपने बुने बहोत से यार,
नफरतों का क्या हैं?, दो बातें बस हैं सार,
मोहब्बत को गले लगाकर तो देखो,
ख़ुशी से बटोर लोगे दर्द और मलाल।
-
जिंदगी भी क्या अज़ीब रंग दिखाती है,
कभी बेहद प्यार,
तो कभी बेशुमार दर्द लुटाती हैं।-
मोहब्बत के लिए राबता जरूरी नहीं होता,
ये फकत एक एहसास हैं,
और तुम्हारा एहसास हमेशा मेरे साथ रहेगा।
-
दिल टुकड़े सा हैं!! फिर भी दर्द डबाना पड़ता हैं,
रातों को रोते हैं!! दिन मै मुस्कुरा ना पड़ता हैं,
मेहबूब के पीछे हमने खुद की ख्वाइशों को अपना नहीं समझा!!
वैसे तो आज़ाद उड़ते है लेकिन तन्हाईयों की कैद किसी पिंजरे से कम नहीं होती!-
अपनी मस्ती मैं रहना भी हुंनर हैं जनाब!
मैंने देखा हैं फकीरों को,
अपनी धून मैं गाते हुए!!-