हां ये सच है
की हमे तुमसे बेपनाह मोहब्बत है
पर तुमसे ये बात कह सके इतनी हिम्मत नही है।।-
बाकी... read more
मोहब्बत है उनसे
ये बताना चाहते थे उन्हें,,,
पर शायद अब पहले उन्हें मोहब्बत क्या है ये बताना पड़ेगा।।-
बड़ी जल्दी आदत लग गई
तुझसे बात करने की,,,
शायद इसीलिए
अब तुम्हे हमारी याद नही आती।।-
माना की कोई दूर नहीं हो जाता दिल से,,, थोड़ी दूरी हो जाने पर
पर कभी कभी अपनेपन का एहसास दिलाना भी जरूरी हो जाता हैं।-
सबूत तेरा दिल,
और गवाही मेरे चेहरे का नूर देता है
हमारी मोहब्बत का,,,,
तभी तो किसी के पूछने की जरूरत नहीं होती।।
-
आदत तो नहीं थी मेरी,खुद की आदत बदलने की
पर तेरी आदत लगते ही सारी आदतें खुद ही बदल गईं-
राधा खुश होती है
जब कान्हा दूर रह कर भी उन्हें याद करते है
पर क्या हाल होगा रूक्मणी का
जब कान्हा उनके पास होकर
भी राधा को याद करते हैं।।-
सादगी ही है जो उन्हें इज़हार ए इश्क से रोक रही है
वरना मोहब्बत करने मे हमने कोई कसर नहीं छोड़ी।।-
मना लिया था हमने आसमां को
चांद को जमी पर लाने के लिए
तभी अचानक तुमसे मुलाकात हो गई।।-