सोचा था कभी तुझे याद करके मुस्कुरा लेंगे,
क्या पता था मुस्कान से पहले आंसु आ जायेंगे।-
तेरे हकदार तुझे ले जाएँगे,
हम अपना दिल जला देंगे,
रखके मुस्कान इन होठों पे,
अपनी जान निकाल देंगे।-
मेरा तुझ पे जो हक है कोई ले जाएगा
पर मेरे हक का प्यार कहां से लाएगा।-
When you live without a person you can't live, it means you learn how to live...
-
ख्वाब....
ख्वाब देखना छोड़ देते हैं कुछ लोग,
कुछ बंधन में ऐसे बंद हो जाते हैं लोग,
पूरी रात रोकर, मुस्कुराते उठते हैं कुछ लोग|-
ख्वाब....
ख्वाब देखना छोड़ देते हैं कुछ लोग,
कुछ बंधन में ऐसे बंद हो जाते हैं लोग,
पूरी रात रोकर, मुस्कुराते उठते हैं कुछ लोग|-
कुछ ख्वाहिशों का पूरा होना लिखा ही नहीं होता,
वो तो सिर्फ दिल बहलाने के लिए होती है-
धूप में जाता है वो, शरदी में जुंता है वो
फिर भी निरंतर चलता रहता हैं वो,
चेहरे पर एक मुस्कुराहट हर वक़्त लिए रहता हैं,
कितने हि सपनो को आंखो मैं छुपाए बैठा हैं
एक सच्चा पति, एक आश लगाए बैठा हैं
एक दिन "गित" मेरी कामियाब होगी
महेनत मेरी कुछ यु रंग लायेगी,
सारी खुशियां कदमों को छुमेंगी।
-
Ye jo tumhari jindgi ka kissa hai
Usme hamara bhi thoda hissa hai,
Tum to laut gye apne jaha mai,
Hamane sanjo ke rakkhe nishan hai-
Agar zindgi mai tum naa hoge,
Raho mai dard hi bhikhare honge,
Na koi mananewale honge,
Na hum phir kabhi ruthenge,
Agar zindgi mai tum na hoge,
Har taraf yaado ke fasane honge,
Humse kheriyat kon puchenge,
Tanha raato hum main royenge,
Phir aansu bhi kon pochhenge,
Agar zindgi maitum na hoge...
-