Girish Kashyap   (Girish Kashyap)
12 Followers · 9 Following

Joined 18 March 2020


Joined 18 March 2020
27 MAR AT 21:47

सफरों कि गठरी ही तो है जिंदगी
सफरों के इस सफर में
रेलगाड़ी मे मेरा पहला सफर

-


3 JAN AT 3:47

खयालों में जब तू चली आती है
मेरी तन्हाई महक जाती है

-


28 OCT 2024 AT 13:31

"टूटा दिल " वो जगह जहाँ
खामोशी भी गूंजती है

-


25 MAR 2022 AT 13:25

हाँ मोहब्बत है तुमसे
कितनी ? मुझे पता नही
हाँ याद आती हो तुम
कितना ? मुझे पता नही
हाँ फिक्र रहती है तुम्हारी
कितनी ? मुझे पता नही
अब तुम पूछोगी, तो पता क्या है?
बस इतना कि हाँ मोहब्बत है तुमसे
शायद इतना काफी है
है ना

-


2 FEB 2022 AT 1:36

रूठ जाना तुझसे मुश्किल तो था
अब रूठा रह जाना भी आसान नही

-


7 JAN 2022 AT 19:52

वो वहां दूर जो है सबका है
पत्थर पर बैठा वो सिर्फ तेरा है
चाँद

-


9 DEC 2021 AT 17:52

कुदरत ने सबके लिए आसमाँ में एक चाँद सजा रक्खा है
मेहरबाँ था मुझपर, मेरे लिए तुझे ज़मीं पर उतार रक्खा है

-


28 NOV 2021 AT 15:06

जो रोकर गया वो शायद आ भी जाए
जो मुस्कुराकर गया
वो मुड़कर नही आने वाला

-


24 NOV 2021 AT 21:38

शायद इसलिए
कि अपनो से लड़ जाते हैं हम

-


24 NOV 2021 AT 21:16

तुम कहो तो मर जाउँ

-


Fetching Girish Kashyap Quotes