सफरों कि गठरी ही तो है जिंदगी
सफरों के इस सफर में
रेलगाड़ी मे मेरा पहला सफर-
Girish Kashyap
(Girish Kashyap)
12 Followers · 9 Following
Joined 18 March 2020
27 MAR AT 21:47
25 MAR 2022 AT 13:25
हाँ मोहब्बत है तुमसे
कितनी ? मुझे पता नही
हाँ याद आती हो तुम
कितना ? मुझे पता नही
हाँ फिक्र रहती है तुम्हारी
कितनी ? मुझे पता नही
अब तुम पूछोगी, तो पता क्या है?
बस इतना कि हाँ मोहब्बत है तुमसे
शायद इतना काफी है
है ना-
9 DEC 2021 AT 17:52
कुदरत ने सबके लिए आसमाँ में एक चाँद सजा रक्खा है
मेहरबाँ था मुझपर, मेरे लिए तुझे ज़मीं पर उतार रक्खा है
-
28 NOV 2021 AT 15:06
जो रोकर गया वो शायद आ भी जाए
जो मुस्कुराकर गया
वो मुड़कर नही आने वाला-