Giriraj Surawat   (Girirajsharma✍🏻)
43 Followers · 1 Following

खुली किताब हूं पड़ना मना है
तुम मुझे पढ़ पाओ
तुम्हारे पास वो आंखो का चश्मा कहा है ✍️✍️
Joined 6 August 2020


खुली किताब हूं पड़ना मना है
तुम मुझे पढ़ पाओ
तुम्हारे पास वो आंखो का चश्मा कहा है ✍️✍️
Joined 6 August 2020
1 JAN 2023 AT 18:58

कोई सिर्फ खूबसूरती देखेगा
कोई तुममें सिर्फ दाग देखेगा
तुम दोनो देखना
और अपनाना खुद को
जैसे चांद अपनाता है
खुद को
अमावस्या से लेकर पूर्णिमा तक

-


10 NOV 2021 AT 22:17

कपड़ो की तरह बदलते है हमसफर
और हमसे एक शक्स पुराना नही हुआ

-


21 NOV 2020 AT 0:16

What happened, if not blood,
Is our connection to the heart.
Why the world,
Our love is never pleasing.
What happens if the mother is not ours,
Our mother is two, what happens to you. Don't know how the people of the world see,
Does the brother not express love on his sister.
What if this sister lives in a double house
But out of love,
she calls me brother brother.
Change the mind, people of the world,
your thinking is bad,
This siblings relationship is the most innocent in the world.

-


19 OCT 2020 AT 15:55

जिदंगी में खुशियों की जगह...
Chu*** का आना जाना लगा है।

-


18 OCT 2020 AT 12:15

Chai☕ की दुकान पर गजब का याराना देखा है
रहीम की उधारी💰 राम को चुकाते देखा है।

-


15 OCT 2020 AT 14:02

कुछ तारे मुझे मिले है
जिन्होंने तनाई ए आलम में सहारा दिया
किस्मत को भी फक्र है मुझ पर
जो खुदा ने मुझे दोस्तो का सहारा दिया।

-


8 OCT 2020 AT 16:05

मजबुर तो तूने किया।
हालात तो बस एक बहाना है।
चेहरे पर लेके झुठी हसी।
नफ़रत का गर तेरा आशियाना है।

-


6 OCT 2020 AT 10:58

इश्क करो,वफा करो
ज्यादा सिर पर चड़ जाए
तो लात मार कर दफा करो।

-


3 OCT 2020 AT 15:43

तु याद रख,या ना रख।
तु याद है,ये याद रख।

-


3 OCT 2020 AT 11:38

जिंदगी गुजरने लगी है अब किस्तों पर,
50 ग्राम का मोबाइल भारी पड़ रहा है सभी रिश्तों पर।

-


Fetching Giriraj Surawat Quotes