हर किसी की योजनाएं,
हर किसी की ख्वाहिश,
घृणा, द्वैष, मोहब्बत,
मगर फिर भी,
मंजिल एक ही है !-
रट ले श्री राम हरि रसना,
फिर अंत समय में हिले ना हिले।।
हर किसी की योजनाएं,
हर किसी की ख्वाहिश,
घृणा, द्वैष, मोहब्बत,
मगर फिर भी,
मंजिल एक ही है !-
खोकर भी क्या खो दिया,
पाकर भी क्या पा लिया।
जो था नहीं वो मिला नहीं,
जो है नहीं वो रहेगा नहीं।।-
सेवा के पद पर स्वयं का स्वामित्व मानना
आपके जीवन का सबसे बड़ा भ्रम है।-
Sometimes we forget that we are
the only who have the right to
always be sensible and responsible.-
प्रेम करने वाले व्यक्ति
समय आने पर
सबसे पहले त्याग
उन्हीं द्वारा किया जाता है !-
I travel soo far from this humanity
and where the only shelter which
is Nature.-