कभी लगे कोशिश न की,
तो इक प्रयास आखिरी किया।
मंजिल उसकी खुदा थी,
तो क्या ही न्याल उसने किया।-
रट ले श्री राम हरि रसना,
फिर अंत समय में हिले ना हिले।।
कभी लगे कोशिश न की,
तो इक प्रयास आखिरी किया।
मंजिल उसकी खुदा थी,
तो क्या ही न्याल उसने किया।-
Life is like river rafting you never
know which is last so enjoy your rafting.-
खुबसूरती जो सिर्फ सादगी में महफूज है..
उन नज़रों का निहारना,
उस चरित्र की सिहरन,
उन खड़ी बातों की मिठास,
ना जानते हुए भी अपनापन,
एक अलग सा गुमान !
मानों कई पुराना नाता
जो हृदय को भावविभोर कर रहा हो।-
जिसे विश्व सुंदरी आम्रपाली क्षण
भर के लिए भी मोहित नहीं कर
पाई, वो थे "बुद्ध" !-
परिस्थिति, खामियां, कमजोरी जो एक वक्त नज़र आती है,
आखिर वही तो वजह होती है महान बनने की।।-