My heart wants to hold you. ❤️
-
आज जिंदगी मैं एक एसा मंज़र आया,
मोहब्बत का असर उसपर भी छाया,
चाहकर भी वो कह ना पाया,
आज जिंदगी मैं एक एसा मंज़र आया.-
कहने को तो हज़ारो थे,
पर वक़्त आने पर कोन साथ था मेरे?
सिर्फ मैं!!🤘💯-
"Dhoka dena meri fitrat nahi,
Or muh chupane se mai ghabrata nahi."-
"Dhokebaaz hota to bheed hoti mere saath,
Wafadar hu isliye akele hu."-
उसका मुस्कराता चेहरा देखकर, मेरे सारे दर्द खत्म हो जाते है। 🥰❤️
-
हर रोज़ मैं तेरी तस्वीर देखता हूँ, और यह सोचता हूँ, की क्या मासूमियत हैं तेरे चेहरे मैं, जो हर दिन में तेरा होता जाता हूँ। 🔐❤️
-
अपनी नाक पर रखती है वो ग़ुस्सा, पर यकीन मानो खूबसूरत बहुत लगती हैं। 🤭❤️
-
यूँ तो इज़हार कर देते हैं हम तुमसे अपनी मोहब्बत का,
पर इन तारों भरी रात में, बीच समुंदर के किनारे तुम्हारा हाथ पकड़ कर तुमसे इज़हार करने को दिल बेकरार हैं। ✨❤️-