गहरे_ Ãľfàáž.....🖤  
79 Followers · 233 Following

Joined 14 July 2019


Joined 14 July 2019

वो सोया हुआ है अपने सपनों में,
मैं जाग रहा हूँ उसके सपनों में।

-



हर रात एक याद आती है,
आँखों मे मेरी बरसात आती है,
गुजर गयी रात इसी बरसात मे,
अबी और कितनी बरसातें बाकी है।

-



लोग रातों मैं खो जाते हैं,
हम तो दिन मे ज़िन्दगी को खोके बैठे है,
आप वारदात पुछते है हमसे ,
हम मोहब्बत जैसे जुर्म किये बैठे हैं।

-



मजबूर किया है तेरी आँखों ने..
मजबूर किया है तेरी आँखों ने....
वार्ना इश्क़ तो हम अपने आप से नही करते....

-



शोर इतना हुआ,
सन्नाटे मैं भी एक आवाज सुनायी देती है,
इतना टूटा हूँ ,
आँखें भी मजबूर सी दिखाई देती है.....

-



उसकी किताब में मुरझाए फूलों के कई बाग निकले,
हमें लगता था उसने गुलाब सिर्फ हमसे ही लिया होगा...

-



ये गुमनाम सा शक्स मुझ मैं कौन है
मैं दर्द मैं हूँ और वो फिर भी मोन है....

-



शर्म ,लिहाज मैं सब भूल गया था,
तेरे प्यार मैं चूर हो गया था,
ना जाने कौन सी घड़ी थी वो,
जब मैं तुझसे दूर हो गया था....

-



आंखों से आँशु निकलते नहीं,
दिल टूट टूट कर रोता है,
तेरी एक झलक पाने को
दिल क्यू बेचेंन होता है....

-



ये झुलसा हुआ शहर है,
किसने आग लगाई थी...

वो बार-बार रूठ जाती थी,
ऐसी क्या मुझमें बुराई थी.....

-


Fetching गहरे_ Ãľfàáž.....🖤 Quotes