चलिए कहीं दूर जाते हैं
जहां न शोर हो ना डर हो,
खुला आसमान और आजाद सांसे हो,
ना सर्द हो ना गर्म हो,
बस खुशी की दिल में नरमी हो,
चलिए कहीं दूर चलते हैं
चलिए कहीं दूर चलते हैं
सुबह न घास पर ओस की बूंदे होंगी,
जो किरणों से हीरों की तरह चमक रही होंगी,
चारों ओर केवल फूलों की महक होगी,
सारी बातों से दूर वहां केवल राहत होगी,
चलिए कहीं दूर चलते हैं....
चलिए कहीं दूर चलते हैं
वहीं शाम की चाय खुद के साथ होगी,
पन्नों और कलमों की साथ लंबी बातें होंगी,
चलिए कहीं दूर जाते हैं।
अपने पुराने खुद को नए अंदाज के साथ ढूंढ लाते हैं
चलिए.......कहीं दूर जाते हैं.....
-
Life is a real mess
Only poems are the place to confess
"Sb shi hojaega"
Yeh shabdh ab kuch kaam nahi karte hain
Aisa lagta h jhuta dilasa sa de rahe hain
Phele yeh sunkar acha lagta tha
Ab man bhari bhari sa lagta h
Sb shi hoajaega
Himmat bhi h aur dard bhi .......
Himmat toh khatam ho gayi
Dard bhi ab mehsoos nahi hota
-
Her smile is a deceiver
Which lets only happy emotions to deliver
Her brave talks are criminals
Which steal everyone's heart but give none of her life signals
She such an imposter
Making everyone think they know her deeper
Oh dear! She has a secret chamber
Where she also trembles
Sometimes her fakeness gets tired
She too becomes weak
And that's the time when world takes her leftover glee.... World takes her leftover glee........
Believe world left her when she trusted
Now she is a dual which is dark shaded.... dark shaded .....
-
खुली किताब बन कर हम तो अपनों को ढूंढने चले थे। हमें क्या पता था, हमें बंद कर कर सब लोग चलते बनेंगे।
-
कैसा वक्त हो गया है, सुबह के उजालों से ज्यादा रातों का साथ लंबा हो गया।
दिन से रात रात से दिन बस बीते जा रहे हैं। हम न जाने किन रास्तों पर जा रहे हैं?
कहने को सब है ,साथ कोई नहीं |
दर्द बताने को सब है, बांटने को कोई नहीं।
लोगों से ज्यादा अकेलापन अच्छा लगता है, सूरज की रोशनी से ज्यादा रात के तारों का साथ अच्छा लगता है।
पलट कर तो उन्होंने तुमसे पूछा नहीं कि कैसे हो तुम?
फिर क्यों इन रिश्तो के पीछे दिल दुखाए बैठे हो तुम?
कोशिश की थी तुमने जानता हूं मैं।
दर्द होता है तुम्हें मानता हूं मैं।
यह वक्त बहुत कुछ ले गया, बहुत कुछ सिखा गया।
केवल वक्त ही नहीं लोग भी पलटते हैं, यह भी समझ आ गया।
कोई नहीं!इस दुनिया में सभी अकेले हैं।
खुद का साथ कभी मत छोड़ना, बाकी सब तो केवल तमाशा देखने बैठे हैं।-
See how the things turn
Those will always happen which we want to shun
The clear night skies, got covered with the tears of clouds
The smile on the face soon found the friend frown
No will understand ---- until they get into your shoes
My dear, you have to fill yourself the bruise
The night has taught me a lesson --
Life is unexpected and we all are on its adventurous mission.-
लोगों के बीच घूटा घूटा सा लगता है ,
अकेले रहकर थोड़ा सुकून मिलता है |
ना जाने क्यों जब ज्यादा खुश जाऊं ---- तो कुछ
ख्याल चुप कर जाते हैं,
और ऐसे ही हम चलते चलते कहीं थम जाते हैं।
कोई पूछे क्या हूआ?
इन सवालों का जवाब नहीं होतें हैं
तुम अचानक कैसे बदल गए?
इनके जवाब बीते वक्त के घेरे में छपते हैं।
नहीं है हम आपके जैसे ,
हां ---हैं थोड़े अलग ,थोड़े कमजोर ,कहीं बुरे तो कहीं गलत।
जता और कह जाते हैं हमसे ''आप अपनी बात कह सकते हैं''
कह तो देते हैं हम आपसे ,
पर बात ये है जनाब ---- आप हमको कहां तक समझ पाते हैं?
-
शोर में खोया
तो अंधेरों में जागा |
जो दबे से ज़ख्म थे ,
वो ताज़ा ताज़ा से लगते हैं
जो सूनेहरे ख्वाब थे वो धुंधले धुंधले से लगते हैं |
जो नहीं थे वो तो बन चुके हैं ,
क्या चाहते हैं जनाब? अपने आप को तो खो ही चुके हैं|
जीतनी ख़ूबसूरती से जता जातें हैं की हम कमज़ोर हैं,
उसी ख़ूबसूरती से और कमज़ोर करने की कोशिश मुकम्मल कर जातें हैं|
हां हां केवल हम ही परेशान नहीं
मानते हैं ---जानते हैं ,
लेकिन मन डूबा चला जाता है-------
क्यों होता है कुछ समझ में नहीं आता है|
बस पन्ने ही शांति से ये अल्फाज सुनते हैं,
बस, इन्हीं अल्फाजों में कुछ गहरे राज पलते हैं|
-
Take rest
You have worked hard
May be it wasn't the best
But take rest
Happens sometimes ,we do mistakes
Happens sometimes , we have to give so many takes
May be you are weaker in the form
Your head fills like a storm
Believe me everything will be good
Just today take a break-
Little soul
Has limitless dreams
Want to flow as if a river stream
We all have something in us
Just look inside
That's a must
Just give a try
Don't fear to stumble
On failure don't grumble
Take a little step
It's time to sit on life's bench
Hope u shall start afresh
Work hard but don't forget to take rest.
-